फाइल- 21- गांव9गांव में पहुंचेंगे स्वच्छता प्रहरी स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरुआत

गांव गांव में पहुंचेंगे स्वच्छता प्रहरी स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 5:45 PM

18 सितंबर- फोटो- 32- उद्घाटन करते बीडीओ व अन्य. राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में स्वच्छता प्रहरी पहुंचकर स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को जागरूक करेंगे. जिस अभियान की शुरुआत मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम नारों के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज किया गया. यह अभियान आगामी दो अक्तूबर तक जारी रहेगा. जिस दिन गांधी जयंती के अवसर पर अभियान को गति देने के लिए जागरूक किया जायेगा. जिस दिन स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा. अभियान की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार एवं स्वच्छता समन्वयक रविकांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि स्वच्छता को दैनिक जीवन एवं संस्कृति के हिस्से के रूप में अपना कर गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकेगा. अभी भी कुछ गांव में लोग खुले में शौच कर रहे हैं. जिन्हें अपने जीवन में बदलाव लाने की जरूरत है. इसके लिए स्कूलों में भी निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता पैदा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version