बक्सर .
लंबे अवधि से विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित नियोजित शिक्षकों व एक ही प्रमाण पत्र पर और एक ही नाम से अलग अलग विद्यालयों में नियुक्त कई नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा की गयी. इसको लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में 11 दिसंबर को नियोजन इकाइयों के सचिव के साथ बैठक की गयी थी.18 शिक्षक लंबे समय से है अनुपस्थित
जिसमें पंजी के अनुसार विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित कुल 18 नियोजित शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित हैं. जिसकी सूचि भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्धारा जारी किया गया है. पत्र नियोजन इकाई के सभी सचिव को आवश्यक कारवाई को लेकर निर्गत किया गया है. जिसके माध्यम से संबंधित नियोजन ईकाई के सचिव को निदेशित किया गया कि एक ही प्रमाण पत्र तथा एक ही नाम से अलग अलग विद्यालयों में लगभग 22 पदस्थापित शिक्षकों में से जो शिक्षक पूर्व की जांच में अनुपस्थित रहे हैं. उनके संबंध में विस्तृत जांच कराकर जालसाजी एवं फर्जीवाड़ा में संलिप्त शिक्षकों के विरुद्ध 15 दिनों में नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए नियोजन रद्द करने, प्राथमिकी दर्ज करने व वेतन मद में प्राप्त की गयी राशि की वसुली के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही पत्र के माध्यम से अन्य अनियमितताओं यथा सरकारी राशि का गबन, कार्य में लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना इत्यादि के आरोप में कितने नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पूर्व से नियोजन इकाई को अनुशंसा की गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के मामलों की कोई सूची संधारित नहीं है. इसको देखते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्राप्त करतेे हुए उन्हें अवलोकन को लेकर प्रस्तुत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है