मतदान के दिन इवीएम में तकनीकी खराबी आने पर त्वरित कार्रवाई करें. डीएम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय इटाढ़ी के सभागार में 202-राजपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों व कम मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ के साथ बैठक की गयी
बक्सर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय इटाढी के सभागार में 202-राजपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों व कम मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ के साथ बैठक की गयी. इस मौके पर सभी सेक्टर पदाधिकारी को इवीएम रिप्लेसमेंट प्लान के बारे में स्पष्ट रूप से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन इवीएम में तकनीकी खराबी आने पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार से मतदान कार्य में विलंब न हो.साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं (AMF) यथा शेड, स्वच्छ पेयजल, व्हीलचेयर, रैंप इत्यादि उपलब्ध कराने के लिये सभी सेक्टर पदाधिकरी, संबंधित बीएलओ व संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रधानाध्यापक, रसोइया, गेट खोलने वाले कर्मी आदि का मोबाइल नंबर प्राप्त कर संधारित करना सुनिश्चित करें. वही सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ को वोटर लिस्ट के अनुसार सभी मतदाता को वोटर लिस्ट की पर्ची ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्रांतर्गत मतदान प्रतिशत (वीटीआर) बढ़ाने के लिए सभी मतदाताओं को जागरूक करने, प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया. एक जून को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय इटाढ़ी में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ स्थानीय मतदाता भी सम्मिलित हुए. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को दिलाया गया शपथ बक्सर. मतदान तिथि नजदीक आते ही जिले में लगातार स्वीप गतिविधियों में तेजी लायी जा रही है. इसी क्रम में एक शाम मतदान के नाम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के दिशा निर्देश में सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजपुर सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर की अध्यक्षता में 202-राजपुर विधानसभा के निम्न मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र संख्या:- 235 व 236-संस्कृत महाविद्यालय देवढ़ियां एवं 239-मध्य विद्यालय देवढ़ियां में संध्या चुनावी चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया व मतदाताओं से शपथ भी दिलाया गया. आगामी लोक सभा चुनाव में एक जून को शत प्रतिशत अपना मतदान करने को लेकर शपथ दिलाया गया. इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजपुर, बीएलओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है