23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया से गलत प्रचार करने वालों पर कसेगा शिकंजा

प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में सरकार के निर्देश पर डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया

राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में सरकार के निर्देश पर डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. सभा कक्ष में पहुंचते ही इनका स्वागत किया गया. इन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि गांव में हो रहे जमीनी विवाद एवं आपसी बंटवारे की प्रक्रिया को कानूनी रूप से अमली जामा पहनाने के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है. इसके पहले फेज में गांव-गांव में ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को जागरुक कर दिया गया है. अब इसके अगले चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए लोगों के बीच कई प्रकार की भ्रांतियां फैला दी गई हैं. जिससे लोगों को दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इसके लिए लोग प्रपत्र दो में सही आंकड़े भरेंगे और प्रपत्र 3 में स्वयं या सादा कागज पर वंशावली बनाकर जमा करेंगे.इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. विभाग के कर्मियों को हिदायत दिया कि भ्रांतियों को दूर करें. किसी प्रकार का दावा आपत्ति होने पर उसकी अलग प्रक्रिया है सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी अधिकतर गलत है.ऐसे में लोगों को इन सब बातों में नहीं आना है. सरकार के तरफ से हो रहा यह सर्वेक्षण अच्छा कार्य है. खतियान का अपडेट अब तक नहीं हुआ है.इस सर्वेक्षण के बाद सभी का खतियान अपडेट हो जाएगा. इसके कार्यों के निष्पादन के लिए तेजी लाया जाएगा. सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करने वाले लोगों की पहचान की जाएगी जो लोग अफवाह भरी बातें सामने रख रहे हैं. वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. डीसीएलआर सुधीर कुमार ने कहा कि अधिकतर लोगों का जो जमाबंदी लॉक हो गया है.उसको अनलॉक करने के लिए पंजी टू में उपलब्ध खतियान, शुद्धि रशीद एवं अन्य कागजात के बाद उसे अनलॉक किया जा रहा है.जिसके लिए राजपुर में लगभग 700 आवेदन जांच कर प्रक्रिया में लाने के लिए सीओ को सौंप दिया गया है. उसके बाद लोगों से आवेदन प्राप्त किया गया. जिसमें संगराव से पहुंची प्रभा देवी, ककरिया गांव से मुन्ना बैठा, मंगरॉव के कयामुद्दीन अंसारी,देवढिया के राकेश तिवारी,तारनपुर से पूनम देवी,ईंटवा से अनिल राम सहित अन्य लोगों का कहना था कि जमीन का विवाद चल रहा है.जिसका हल अब तक नहीं हुआ है.सिकठी गांव से पहुंचे सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गांव में अभी तक कोई प्राइमरी स्कूल नहीं है. जबकि यहां पर केदारगंज, बरहुटिया एवं केदारगंज टोला गांव के बच्चों को लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.सोनी गांव से पहुंचे ऋषि देव राय का कहना था कि नलकूप योजना के तहत बोरवेल कर दिया गया है. अभी भी इस योजना मद की राशि नहीं मिली है. त्रिकालपुर गांव से पहुंचे परम सिंह ने कहा कि वह स्कूल के जमीन दाता है. लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक स्कूल का रंग रोगन नहीं कराया गया है. गोवर्धनपुर स्कूल एवं अन्य स्कूलों में कार्यरत सफाई कर्मियों में लाल साहब राम, अशोक कुमार के अलावा अन्य लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि पिछले आठ महीने से वेतन नहीं मिला है. जिनकी नियुक्ति किसी स्वयं सेवी कंपनी के माध्यम से किया गया है. इन सभी मामलों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव देते हुए डीएम ने निष्पादन करने का निर्देश दिया.इस मौके पर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा,सहायक अपर समाहर्ता प्रतीक्षा सिंह,अपर समाहर्ता अनुपम सिंह, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग निखिल कुमार,सौरव आलोक, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,सीओ डॉ शोभा कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. पंचायत में विकास को गति देने के लिए दिया सुझाव मुख्यालय कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल ने कुछ पल के लिए विभिन्न पंचायत से पहुंचे मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें इन्होंने आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि पंचायत में विकास की गति को तेज करने के लिए आप सभी सहयोग करें.जिसमें स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि इस अभियान को गति देने के लिए स्वच्छता शुल्क अनिवार्य रूप से ले.इसे क्रियाशील करना जरूरी है. पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रक्रिया भी तेजी से करें. जहां पंचायत सरकार भवन बन गया है. उसे शीघ्र ही क्रियाशील किया जाएगा. हरपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए चल रहे दो गांव के विवाद को लेकर इन्होंने एसडीओ को सुझाव दिया कि इसके लिए समिति गठित कर समस्या का समाधान करें. क्षेत्र के धनसोई ,तियरा एवं अन्य बाजारों के पास प्रतिदिन लग रहे जाम की समस्या पर इन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान होना चाहिए. कोई भी व्यक्ति अगर बाजार के आसपास अतिक्रमण किया है तो उस पर कानूनी रूप से कार्रवाई करते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त करें. कई पंचायत के मुखिया ने पंचायत में काम होने के बाद उस कार्य योजना की एमबी बुक होने के बाद भी भुगतान नहीं होने की शिकायत की. जिस पर इन्होंने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी जांच कर शीघ्र निष्पादन करें. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह, मुखिया अनिल सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, संजय सिंह के अलावा अन्य लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें