स्टार्टर जलने से नल-जल आपूर्ति ठप, बढ़ी परेशानी
भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है तो वही प्रखंड के कसियां पंचायत के वार्ड संख्या 6 में लगाया गया नल जल योजना का स्टार्टर खराब होने के चलते लोगों के बीच पेयजल की परेशानी बढ़ गई है
डुमरांव. भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है तो वही प्रखंड के कसियां पंचायत के वार्ड संख्या 6 में लगाया गया नल जल योजना का स्टार्टर खराब होने के चलते लोगों के बीच पेयजल की परेशानी बढ़ गई है. जिसके कारण वार्ड में रहने वाले लोगों को पेयजल की समस्या सता रही है. इस वार्ड में रहने वाले ग्रामीण वीरेंद्र सिंह मौर्य, रामराज कुम्हार, महेंद्र प्रसाद, रामनाथ कुम्हार, जितेंद्र प्रसाद का कहना है कि इस नल जल योजना में लगाया गया स्टार्टर एक माह पूर्व जल गया था. जिसे पीएचईडी विभाग के द्वारा मरम्मत कराया गया था जो कुछ दिन बाद ही फिर से खराब हो गया, जिसके चलते इस भीषण गर्मी में लोगों के बीच पेयजल की समस्या बढ़ गई है. वीरेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि स्टार्टर खराब लगाए जाने के चलते हमेशा जल जा रहा है अगर बढिया स्टार्टर लगाया गया होता तो जल्द खराब नही होता, इन्होंने बताया कि पेयजल की परेशानी को देखकर स्टार्टर लगाने के लिए चंदा जुटाया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द नल का जल लोगों के घरों में पहुंचे, लोगों ने बताया कि नल जल आपूर्ति बंद होने के कारण वार्ड में रहने वाले सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन पेयजल की समस्या के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को दी गयी है ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 6 में उत्तर साइड में लगाया गया नल जल योजना का स्टार्टर खराब है. जिसके कारण वार्ड में रहने वाले लोगों के बीच पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. लोगों ने कहा कि नल जल बंद होने से दुसरे नल जल योजना के लगे पानी टंकी से पेयजल की सुविधा की व्यवस्था करनी पड़ रही है और वहां से डब्बे और बाल्टी में पानी लाना पड़ रहा है. जब कि घर में लगाया गया नल योजना के टोटी से पानी आना विल्कुल बंद है. इस बाबत वार्ड सचिव विश्वामित्र शर्मा ने बताया कि कुछ हप्ते पहले पीएचईडी विभाग के द्वारा स्टार्टर का मरम्मत किया गया था, जो कुछ दिन बाद ही खराब हो गया इसको लेकर ग्रामीण बढिया और नया स्टार्टर लगाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है