तरू मित्र व पर्यावरण योद्धाओं ने किया पौधारोपण

हर व्यक्ति अपने हाथों से इस मौसम में पांच पौधा अवश्य लगाए

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:12 PM

डुमरांव. पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रकृति बचाओ अभियान के तहत शुक्रवार को बिहार पृथ्वी दिवस एवं नाग पंचमी पर हरित भारत, स्वस्थ भारत संकल्प के साथ ग्रीन एंबेसडर बिहार तरु मित्र उमेश गुप्ता रौनियार, पर्यावरण योद्धा सह योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह, शिक्षक विमलेश कुमार सिंह एवं अन्य के द्वारा एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत सफाखाना रोड, नहर के किनारे वृक्षारोपण किया गया. जिसमें पीपल, आम, ऑंवला, गुलमोहर श्रीफल का 11 पौधा लगाकर लोगों को संदेश दिया कि पर्यावरण ही हम लोगों का जीवन है. धरती को स्वर्ग बनाएंगे तभी हम लोग सही जीवन जी पाएंगे. इस ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए हर क्षेत्र में पौधा लगाना अति आवश्यक है. नहर, तालाब हो या हो निजी हर जगह हरियाली लाना अति आवश्यक है. हर वर्ष 2 डिग्री तापमान बढ़ रहा है अगर तापमान 50° पार कर गया तो हम लोगो का जीवन जीना दुश्वार हो जाएगा. लोग सड़कों पर तड़प-तड़प कर गिरकर मरने लगेंगे. पर्यावरण की रक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है. सांसें हो रही है कम, चलो मिलकर पेड़ लगाएं हम. आगे कहां कि हर व्यक्ति अपने हाथों से इस मौसम में पांच पौधा अवश्य लगाए. डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 11 सूत्र संकल्प के साथ आज 11 पौधा लगाया गया. पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया. ताकि हमारी पृथ्वी पर हरियाली बनी रहें. इस धरा पर रह हरे जीव जंतु भी सुरक्षित रह सके. मौके पर कमलेश प्रसाद, संतोष कुमार, संजय कुमार सिंह, अजय राय एवं शुभम राय आदि लोगों उपस्थित रहें. मध्य विद्यालय नावाडेरा में वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन डुमरांव. पृथ्वी दिवस पर मध्य विद्यालय नावाडेरा के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा गोपाल डेरा पार्क में नीम का पौधा लगाकर संकल्प लिया गया. प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा वाद विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रों द्वारा 11 सूत्री शपथ लिया गया. यह संकल्प लिया कि वृक्ष जरुर लगाएंगे, आसपास के वृक्षों का सुरक्षा भी करेंगे, पर्यावरण संतुलित करने हेतु एवं जैव विविधता को बनाए रखने हेतु पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान आकर्षित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका शिक्षिका अनीता यादव, नितिन कुमार, सरोज राज, जयप्रकाश यादव, धनंजय कुमार, पुष्पा, प्रीति, नीतू, विजय, रूबी कुमारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मनीष, सूरज, अनमोल, प्रिंस, प्रिया, शिवम, सुमन, कंचन, खुशी, अनु, गुड़िया आदि शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version