Buxar News: वीर कुंवर सिंह सेतु पर वाहन के धक्के से शिक्षक की मौत
Buxar News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी. यह हादसा गंगा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार को हुआ.
बक्सर. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी. यह हादसा गंगा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार को हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. मृतक की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खेखसी निवासी रमाकांत पांडेय के पुत्र कृष्णा पांडेय (40) के रूप में हुई. कृष्णा औद्योगिक क्षेत्र थाना के अहिरौली बांध के पास सपरिवार रहकर एक निजी शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाते थे. घटना से पहले वे बाइक पर सवार होकर उतर प्रदेश से अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर अहिरौली बांध स्थित आवास पर लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार कोई वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे बुरी तरह जख्मी होकर मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इसकी पुष्टि करते हुए औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने के प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का हाल बेहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है