स्कूल जा रहे शिक्षक पर गिरा पेड़, मौत
प्रखंड के पूर्वी शिवपुर स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संजय कुमार शर्मा का विद्यालय जाने के दौरान बंजरिया गांव के समीप पेड़ गिरने से मंगलवार की सुबह मौत हो गयी
केसठ. प्रखंड के पूर्वी शिवपुर स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संजय कुमार शर्मा का विद्यालय जाने के दौरान बंजरिया गांव के समीप पेड़ गिरने से मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. प्रखंड के मध्य विद्यालय पूर्वी शिवपुर में कार्यरत शिक्षक संजय कुमार शर्मा रोज की तरह मंगलवार की सुबह अपने गांव लहना से बाइक से विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान मौसम खराब होने से आंधी पानी होने लगा. विद्यालय जाने के दौरान बंजरिया गांव के समीप उनके ऊपर पेड़ गिर गया. हेलमेट टूट गया. जिससे शिक्षक जख्मी हो गये. घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाईं पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नसरुद्दीन अंसारी ने बताया कि वे अच्छे एवं मिलनसार शिक्षक थे. वे इस विद्यालय में 2012 से कार्यरत थे. बेटे की मौत पर बेसुध हो गयी मां बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां बचन कुमारी मौके पर पहुंची. यहां बेटे का शव देखकर पर बिलख-बिलख कर रोने लगी. मां मृतक बेटे को देख कर बेसुध हो गयी. मृतक दो भाईयों में सबसे बड़े थे. भाई गुड्डू प्रसाद शर्मा प्राथमिक विद्यालय परमानपुर में कार्यरत हैं. मां के चित्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो जाती थी. शिक्षक के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार का दिन घर से मंगलवार की सुबह शिक्षक संजय कुमार शर्मा बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान आंधी पानी से पेड़ गिरने से रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. जिसे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. पत्नी शशि बाला देवी यह कह कर रो रही थी कि शायद मौसम खराब होने से विद्यालय नहीं जाते तो उनकी जान बच जाती. परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था. पति की मौत पर विलाप करती हुई कह रही थी कि मंगलवार का दिन मेरे पति के लिए अमंगल साबित हुआ. वही पत्नी रह रह कर बेसुध हो जा रही थी. जिसे अगल-बगल की महिलाएं ढांढस बंधाने में जुटी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है