परीक्षा ड्यूटी पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत
. प्रखंड के मध्य विद्यालय कथराई में कार्यरत शिक्षिका कंचन मणि की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी
राजपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय कथराई में कार्यरत शिक्षिका कंचन मणि की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है. पहली बार सरकार ने अपने मूल विद्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर दूसरे विद्यालय में ड्यूटी पर लगाया है. इसी परीक्षा में ड्यूटी के लिए शिक्षिका अपने घर के परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर मानिकपुर प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी करने जा रही थी. बक्सर कोचस मुख्य मार्ग के रास्ते जलहरा रसेन पथ से होकर मानिकपुर की तरफ जा रही थी. जैसे ही यह अहियापुर गांव के समीप पहुंची उसी समय अचानक इनका साड़ी बाइक में उलझ गया. बाइक गति में होने से उलझ कर यह नीचे गिर पड़ी. बुरी तरह से घायल होकर खून से लथपथ हो गयी. गंभीर चोट लगने से यह वहीं बेहोश हो गयी. रोड पर अफरा तफरी मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचकर इन्हें किसी गाड़ी से तत्काल जलहरा किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जिसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे उनके पति सिकंदर कुमार ने डॉक्टर की सलाह पर इन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस बात की खबर विद्यालय के शिक्षकों को मिलते ही सभी शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी. जिनकी घटना पर शिक्षकों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दुखद घटना है. सरकार उनके परिजनों को उचित मुआवजा राशि दे. इनके निधन पर शिक्षक अखिलेश कुमार राय, ओम प्रकाश सिंह, प्रेमचंद कुमार, विद्यासागर सिंह, मनोज कुमार, धनंजय मिश्रा, सिकंदर सिंह, प्रमोद तिवारी, विपिन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने गहरा दुःख जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है