22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: तीन वर्षों से गायब शिक्षिका हुई सेवा मुक्त

प्रखंड के अमरपुर व छतौना मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका पिछले तीन वर्षों से स्कूल नहीं आ रही है

राजपुर

. प्रखंड के अमरपुर व छतौना मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका पिछले तीन वर्षों से स्कूल नहीं आ रही है. जिन पर विभाग के तरफ से जांच के बाद बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र जारी कर दिया है.

विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 व 23 से अमरपुर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका विभा गुप्ता एवं छतौना विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका सुषमा कुमारी यह अपने विद्यालय से विगत तीन वर्षों से गायब है. इसके संबंध में विद्यालय के संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा कई बार इन शिक्षिकाओं को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया. शिक्षा विभाग को भी मार्गदर्शन के लिए भेजा गया. इसके बाद भी इन शिक्षिकाओं के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. एक बार पुनः विभाग के तरफ से जारी पत्र के आलोक में जांच की प्रक्रिया की गयी. इसके बाद भी यह दोनों शिक्षिका अपने विद्यालय में पढ़ाने के लिए नहीं आ रही है.जिस पर विभाग के तरफ से नियमानुकूल सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए इन पर कठोर कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया है.इससे पहले छितन डीहरा मध्य विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं को सेवा मुक्त कर दिया गया है.तब तक इन शिक्षिकाओं के ऊपर हुई कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. विदित हो कि पिछले दो सप्ताह में विभाग के तरफ से की गई इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षा महकमा में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें