26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 19, 20 व 21 जुलाई को एक पाली में ली जाएगी अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा

जिला में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा 19, 20 व 21 जुलाई को एक पाली में ली जायेगी

बक्सर. अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा टीआरइ-तीन के कदाचारमुक्त व सफल आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक व पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी. जिला में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा 19, 20 व 21 जुलाई को एकल पाली (यथा 12:00 बजे मध्याह्न से 02:30 बजे अपराहन तक) में ली जायेगी. 19 जुलाई को 12 परीक्षा केंद्रों पर 5 हजार 964 अभ्यर्थी, 20 जुलाई को 9 परीक्षा केेंद्रों पर 4 हजार 799 अभ्यर्थी एवं 21 जुलाई को 5 परीक्षा केेंद्रों पर 2 हजार 477 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा हॉल में विधिवत इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा हॉल में परीक्षा की निर्धारित समय से एक घंट पूर्व ही प्रवेश रोक दिया जायेगा. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रो पर वीक्षकों, केंद्राधीक्षकों एवं विभिन्न स्तरों में स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारियों के साथ पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गयी है. 11 बजे तक परीक्षार्थियों को मिलेगा प्रवेश परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश 10 से प्रारंभ किया जायेगा. 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व से प्रवेश की अनुमति सघन तलाशी के पश्चात दी जायेगी. महिला अभ्यर्थियों के तलाशी के लिए केंद्राधीक्षक द्वारा एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जायेगी. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, इरेजर, व्हाइटनर, ब्लेड इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक जैसे सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केंद्राधीक्षक को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही वीक्षक व परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा. रैंडम तरीके से होगी वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक को निर्देशित किया गया कि 9:30 बजे पूर्वाहन तक परीक्षा केंद्र में निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक अपनी मौजूदगी में कक्षवार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रैंडम तरीके से केन्द्राधीक्षक द्वारा कराना सुनिश्चित करेंगे. स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक परीक्षा के शांतिपूर्ण, कदाचार रहित व सफल संचालन के लिए केन्द्राधीक्षक को संपूर्ण सहयोग करेंगे. स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के साथ केन्द्राधीक्षक से परीक्षार्थियों के बैठने की सीटिंग प्लान की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्र परिसर एवं परीक्षा कक्ष का भौतिक सत्यापन करेंगे. जोनल दण्डाधिकारी अपने आंवटित परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दल दण्डाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे व वे गतिशील व भ्रमणशील रहकर स्वच्छ, कदाचार रहित एंव शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का संचालन निर्गत अनुदेशों का अनुपालन करते हुए पूर्ण करायेंगे. बनाया गया है जिला नियंत्रण कक्ष जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में कार्यरत होगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है. किसी भी समस्या की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई होगी. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष में परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज कराया जा सकेगा. रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डा पर बनाया गया है मार्ग दर्शन केंद्र परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए तथा समुचित मार्ग दर्शन हेतु रेलवे स्टेशन बक्सर एवं बस अड्डा बक्सर पर जिला में निर्धारित परीक्षा तिथियों को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक दण्डाधिकारी व पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वहीं परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो तथा परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम व विधि व्यवस्था उत्पन्न न हो, उसे पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे. धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा रहेगा लागू परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी करने का निर्देश दिया गया. विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सोशल मीडिया पर साईबर सेनाना व्हाटसअप ग्रपु के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे. आपतिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे. जिला अग्निशमन पदाधिकारी एक अग्निशमन वाहन जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय बक्सर एवं एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर पर चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग जिले के बक्सर शहर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे. वहीं सीएस को जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय बक्सर एवं सदर अस्पताल बक्सर में एक एम्बुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवनरक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे. बक्सर अनुमंडल अंतर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सम्पूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें