सड़क हादसे में इलेक्शन ट्रेनिंग के लिए जा रहे शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी
चौसा-बक्सर हाइवे पर चौसा मुक्तिधाम के पास लग्जरी कार और बाईक की सीधी टक्कर में बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया.
चौसा. चौसा-बक्सर हाइवे पर चौसा मुक्तिधाम के पास लग्जरी कार और बाईक की सीधी टक्कर में बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल शिक्षक को निजी वाहन से सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि एक जून को लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी लगने पर बक्सर में चल रहे पोलिंग पार्टियों के ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए राजपुर थाना क्षेत्र के श्रीकांतपुर निवासी मो. असलम जो शिक्षक भी है. अपनी बाइक से गुरूवार को बक्सर जा रहे थे. तभी चौसा-बक्सर हाइवे पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा मुक्तिधाम के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एक लग्जरी कार से बाईक में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल शिक्षक को निजी वाहन से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के बाद घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर काफी जोरदार थी. इस घटना में बाइक और कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है. घटना के बाद कार चालक व कार में सवार सभी लोग कार छोड़ कर फरार हो गए थे.इस घटना में बाइक और कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंदन कुमार झा ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में एक शिक्षक गंभीर है. सूचना पर सदर अस्पताल में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षतिग्रस्त कार और बाईक को जब्त कर थाने पर लाया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है