17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: स्कूल में पढ़ाते वक्त अचानक बेहोश हुए शिक्षक, हार्ट अटैक से हो गई मौत

Bihar News: बक्सर के एक स्कूल में सोमवार को एक शिक्षक अचानक पेट और सीने में दर्द की शिकायत के बाद बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पता चल की उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई.

Bihar News: बक्सर के सिमरी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नगवां में कार्यरत शिक्षक विश्वनाथ राय की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत हो गई. सोमवार की सुबह स्कूल में चेतना सत्र के बाद करीब साढ़े दस बजे बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा तत्काल आवश्यक इलाज शुरू किया गया, लेकिन डॉक्टरों के भरसक प्रयास के बावजूद शिक्षक को बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई. डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच के बाद शिक्षक को मृत घोषित कर दिया.

शिक्षक के निधन से शोक

विश्वनाथ राय की मौत के बाद शिक्षकों और छात्रों में शोक का माहौल है. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि मृत शिक्षक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे. वे पठन पाठन में पूरी मनोयोग से रूचि लेते थे. शिक्षक का आकस्मिक निधन विद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.

अचानक सीने और पेट में हुआ दर्द

प्रधानाध्यापक ललन राम ने बताया कि मृतक शिक्षक के सीने और पेट में अचानक दर्द होने लगा और वह बेहोश हो गए. शिक्षक की मौत की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षा संघ के लोग भी वहां पहुंच गए. अपनी आठ वर्षीय मासूम बेटी और पांच वर्षीय बेटे के साथ वहां पहुंची पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.

पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

प्रखंड के आशापड़री गांव निवासी विश्वनाथ राय मध्य विद्यालय नगवां में कार्यरत थे. वे 2014 बैच के शिक्षक थे. उनकी उम्र करीब 35 वर्ष थी. परिवार में पत्नी के अलावा आठ साल की बेटी और पांच साल का बेटा है. उनका परिवार गांव में ही रहता था, जबकि वे प्रतिदिन बाइक से स्कूल जाते थे. इस घटना के बाद उनकी पत्नी दीपिका शर्मा और बच्चे बदहवास हैं.

शिक्षक संघ ने जताया गहरा शोक

शिक्षक साथी की आकस्मिक मौत की सूचना पाकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला संयोजक शालीग्राम दुबे, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, संघ के संरक्षक सुबोध राय के अलावा दर्जनों शिक्षक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी पहुंच कर गहरी संवेदना व्यक्त की तथा इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का आश्वासन दिया. घटनास्थल पर पहुंचे सभी शिक्षक गमगीन थे. शिक्षक नेताओं ने कहा कि विश्वनाथ की आकस्मिक मौत शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती.

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Express: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जानें टाइमिंग और रूट

क्या कहते है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद की मौत की खबर मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी पहुंचे और दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के लिए यह बहुत बड़ी घटना है. इससे मैं काफी मर्माहत हूं. इस दुख की घड़ी में शिक्षा विभाग उनके आश्रितों और परिजनों के साथ है. जल्द ही सरकार के नियमानुसार अनुग्रह राशि और आश्रित को नौकरी देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इस वीडियो को भी देखें: जमीन सर्वे के कारण बिहार में बढ़ी कैथी अनुवादकों की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें