Buxar News: शिक्षकों को नये वर्ष का मिला तोहफा
Buxar News: प्रखंड के कई विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षकों ने योगदान कर नए वर्ष के तोहफे के तौर पर स्वीकार किया
राजपुर
. प्रखंड के कई विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षकों ने योगदान कर नए वर्ष के तोहफे के तौर पर स्वीकार किया. जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया में इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मोहम्मद असजद एवं संचालन धनंजय मिश्रा ने किया. सरकार की नई नियमावली के तहत जिन लोगों ने सक्षमता परीक्षा पास कर अपनी योग्यता को हासिल किया था. उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था. जिन लोगों ने योगदान कर विशिष्ट शिक्षक की उपाधि प्राप्त की है. उनमें उच्च विद्यालय के लिए शिक्षक सुशील कुमार राय, संतोष कुमार, स्नातक शिक्षक के लिए करुणा प्रभामय, विभा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय के लिए वर्ग एक से पांच में मनीष कुमार, राजीव रंजन ने योगदान किया. इन शिक्षकों ने बताया कि नए साल में नई उम्मीद के साथ शिक्षा के प्रति बेहतर माहौल तैयार करेंगे. शिक्षक नेता धनंजय मिश्रा ने कहा कि जिस विश्वास के साथ सरकार ने विशिष्ट शिक्षक का तोहफा दिया है.अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए यह सभी शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में जिन लोगों ने सक्षमता परीक्षा पास किया था. उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया था.जिसमें से प्रखंड के सभी विद्यालयों के लिए लगभग 417 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.एक जनवरी को ही लगभग 80% लोगों ने अपना योगदान कर लिया है.अन्य लोग आगामी सात जनवरी तक विशिष्ट शिक्षक के तौर पर योगदान करेंगे जो अपना फाइल बीआरसी कार्यालय में जमा करेंगे. जिन्हें अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को भेजा जागा. साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी शुभकामना दिया कि नव वर्ष में एक नई व्यवस्था के साथ शिक्षा में सुधार कर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है