20 नवंबर- फोटो- 6- नियुक्ति पत्र लेने के लिए कतार में खड़े शिक्षक. राजपुर. प्रखंड के बीआरसी परिसर में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. राज्य सरकार के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले लगभग 350 शिक्षकों को यह प्रमाण पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षकों में खुशी की लहर देखी गयी. शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सीएम की घोषणा के बाद ज्यादातर शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. दूर दराज के शिक्षकों में निराशा देखने को मिला. कुछ शिक्षकों ने बताया कि ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में अपने सुविधा अनुसार विद्यालय का चयन किया था. लेकिन रोक लग जाने से यह अच्छा नहीं हुआ. अधिकतर शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब अपने ही विद्यालय में फिलहाल रहना है जो काफी राहत भरी बात है. इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए सुबह 9:00 बजे से ही कार्यालय परिसर में शिक्षकों का जमावड़ा लग गया जो देर शाम तक चलता रहा. इस मौके पर बीआरपी स्वामीनाथ सिंह, रामरूप सिंह, उमाशंकर साह, शिक्षक विनोद पांडेय, ऑपरेटर प्रकाश सिंह, बीपीएम दीपक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे. वहीं कुछ शिक्षकों ने दबे जुबान से इसका विरोध जताते हुए कहा कि सरकार की यह नीति गलत है. परीक्षा पास करने के बाद अभी तक अंक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. ऐसे में नियुक्ति पत्र लेकर क्या करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है