राजपुर. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में पहुंचे पूर्व शिक्षक एमएलसी संजीव श्याम सिंह का शिक्षकों ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया. शिक्षकों के सम्मान में उन्होंने संबोधित कर कहा कि सरकार ने शिक्षकों के गुणवत्ता में सुधार के लिए सक्षमता परीक्षा लिया था. जिसमें इस परीक्षा को उतीर्ण करने वाले शिक्षकों को अभी तक उसके अनुरूप कोई योग्य स्कूल नहीं दिया गया है. इसको लेकर शिक्षक असमंजस में है. इन शिक्षकों को शारीरिक एवं अन्य योग्यताओं को देखते हुए स्कूल मिल जाना चाहिए. आसपास के कई स्कूलों से पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी समस्या को रखा. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इनकी हर समस्या का समाधान होगा. स्कूलों के रखरखाव बच्चों की पढ़ाई एवं कई अन्य बिंदुओं पर भी शिक्षकों से चर्चा की. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पांडेय, शिक्षक नेता ब्रजेश राय, अनुमंडल सचिव लक्ष्मण सिंह, मिथिलेश सिंह, अनुराग राठौर, धनंजय कुमार, परवेज आलम, इंद्रजीत कुमार, राहुल कुमार, माधुरी पांडेय के अलावा अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है