एफसीआइ से मिलने वाले अनाज के वजन में कमी को जांचने के लिए टीम गठित
एफसीआइ से मिलने वाले अनाज के वजन में कमी को जांचने के लिए टीम गठित
बक्सर. एफसीआइ के द्वारा एसएफसी को दिये जाने वाले अनाज के वजन की चोरी की आशंका जतायी जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार अनाज लदे ट्रक के वजन में 30 से 40 किलो तक कमी आ रही है. ऐसे में डीलरों को अनाज दिये जाने पर काफी परेशानी हो रही है. अनाज की चोरी को लेकर एसएफसी के जिला प्रबंधक वीरेंद्र कुमार प्रभाकर की शिकायत पर एक कमेटी बनायी गयी है. इसकी सूचना जिलाधिकारी अमन समीर को भी दी गयी है.
कमेटी का गठन एरिया मैनेजर ने किया है. वजन की जांच को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है जिसमें एफसीआइ डीओ रोहतास के मैनेजर अशोक कुमार, मनोज कुमार एवं एफसीआइ, एफएसडी बक्सर के राकेश कुमार को शामिल किया गया है.
विभाग ने दिलीप कुमार मिश्रा एजीएम टीपीडीएस डुमरांव के दिलीप कुमार मिश्रा एवं सुजीत कुमार आर्य को संयुक्त रूप से एफसीआइ बक्सर में धरम कांटा जांच के समय बक्सर जिला प्रबंधक एसएफसी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहेंगे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya