सर्पदंश से किशोरी की गयी जान
थाना क्षेत्र के तिलकु राय के डेरा गांव में 14 वर्षीय किशोरी नगमा परवीन की सर्पदंश से मौत हो गयी.
राजपुर. थाना क्षेत्र के तिलकु राय के डेरा गांव में 14 वर्षीय किशोरी नगमा परवीन की सर्पदंश से मौत हो गई . घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात गांव के ही रुस्तम हासमी के सभी परिवार खाना खाकर सो गया. तभी उनके घर में विषैला करैत सांप बिछावन पर पहुंच गया. जिसने किशोरी को डंस दिया. किशोरी के शरीर में बेचैनी होने पर परिजनों ने बिछावन देखा तो उसे पर करैत सांप पड़ा हुआ था. जिसे लोगों ने उठाकर झाड़ी में फेंक दिया. किशोरी को झाड़ फूंक करने के लिए लोग कंजिया धाम चले गए.जहां घण्टो झाड़ फूंक के बाद भी किशोरी को होश नहीं आया तो उसे परिजनों ने प्रताप सागर अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने इसे अमृत घोषित कर दिया.घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया. विदित हो कि सर्प दंश से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर व अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में इसकी वैक्सीन उपलब्ध करा दी गयी है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग आम जनों के बीच प्रचार प्रसार भी कर रहा है. विभाग के तरफ से बताया गया है कि बक्सर जिले में करैत, गेहूंअन एवं इसी तरह के एक दो प्रजाति के सांप है. जिनके डसने से लोगों की मौत होती है. इन सब के डसने के बाद भी अगर कोई व्यक्ति एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचता है, तो उसकी जान बचाई जा सकती है. फिर भी लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. घटना के बाद परिजन के घर पहुंचे पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण सिंह, मुखिया अनिल सिंह ने परिजनों को सांतवना देते हुए धैर्य के साथ रहने की हिम्मत दी. उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है