ट्रक चालक ने किशोरी को किया अपहरण, दो घंटे बाद किशोरी बरामद
बक्सर. बिहार के बक्सर जिले स्थित सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के अमरपुरी से एक अज्ञात ट्रक चालक ने किशोरी का अपहरण कर लिया है.
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले स्थित सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के अमरपुरी से एक अज्ञात ट्रक चालक ने किशोरी का अपहरण कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बक्सर समेत आसपास के अन्य जिलों में छापेमारी शुरू की तो ट्रक चालक दो घंटे के बाद धनगाई में किशोरी को छोड़कर भाग गया. वहीं, किशोरी के दादा के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि अमरपुरी स्थित चाय दुकान से खाना खाने उसके पिता व दादा पास में घर चले गये थे. इस दौरान वह अपनी छोटी बहन के साथ दुकान की रखवाली कर रहा था, तभी एक ट्रक दुकान के पास खड़ा हुआ. चालक ने चाय की मांग की तो किशोरी ने चालक को गिलास में चाय दी. थोड़ी देर बाद चालक ने गिलास व पैसा देने के लिए किशोरी को बुलाया. जैसे ही किशोरी गिलास लेने पहुंची, ट्रकचालक उसे वाहन में खींच भाग निकला. इसके बाद अपनी बहन को ट्रकचालक साथ लेकर भागते देख बहन ने शोर मचाना शुरू किया. इसी बीच किशोरी के दादा मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने जवानों के साथ कार्रवाई शुरू की. साथ ही इसकी जानकारी रोहतास और भोजपुर पुलिस को दी. जहां पुलिस पूरे इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते ट्रकचालक ने किशोरी को रोहतास के धनगाई में छोड़कर फरार हो गया. वहीं किशोरी ने फोन पर इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर किशोरी को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रक को चिह्नित करने में जुट गया. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ट्रकचालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.