फाइल- 19- तीनों सेनाओं के कंडिशनर कोच बने चौसा के अविनाश

तीनों सेनाओं के कंडिशनर कोच बने चौसा का अविनाश

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:47 PM

4 दिसंबर- फोटो-16- अविनाश पहलवान का फाइल फोटो़ चौसा. आगामी 06 से 08 दिसंबर तक बंगलौर कर्नाटक में चलने वाले सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए बक्सर के चौसा स्टेशन निवासी अंतररास्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार का चयन तीनों सेना टीम के कंडीश्नर कोच के रूप में चयन हुआ. अविनाश पहलवान सर्विसेज टीम (ऑर्मी, नेवी, एयरफोर्स) तीनों सेनाओं के कंडीशनर कोच के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. इससे पहले भी अविनाश पहलवान ने देश का प्रतिनिधित्व अंतररास्ट्रीय स्तर पर 2019 में कर चुके हैं. इस उपलब्धि को लेकर पूरा पूरे बिहार राज्य में खुशी का माहौल है. बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह, बक्सर कुश्ती संघ अध्यक्ष अशोक यादव, अंतररास्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी बक्सर कुश्ती संघ के सचिव विकास राज, भारतीय कुश्ती पद्धति बिहार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण पहलवान, रिजवान खा, पप्पू शेख, मुस्तफा अंसारी, टुनटुन पांडेय, नवीन पांडेय, काजू मिश्रा, चंदन चौधरी, शैलेश कुशवाहा, छोटेलाल चौधरी, रामबाबू कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version