24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में हीट वेव का सुबह से सूर्यास्त के बाद भी रहा प्रभाव, तापमान रहा 45 डिग्री सेल्सियस

जिले में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन बेहाल हो गया है. सुबह में उमस भरी गर्मी की सामना के साथ ही दिन में गर्म पछुआ हवा के कारण लोग परेशान हो गये है.

जिले में हीट वेव का सुबह से सूर्यास्त के बाद भी रहा प्रभाव, तापमान रहा 45 डिग्री सेल्सियस

– ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दिन में बगीचों में गर्मी से पा रहे है राहत तो कहीं जलाशयों में लोग पा रहे है ठंडक

फोटो-7-मुंह पर दुपट्टा बांधकर जाती छात्राएं

फोटो-8- सूनसान पड़ा नगर का अंबेडकर चौक

बक्सर. जिले में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन बेहाल हो गया है. सुबह में उमस भरी गर्मी की सामना के साथ ही दिन में गर्म पछुआ हवा के कारण लोग परेशान हो गये है. सूर्य की शोला रूपी किरण को पछुआ हवा जलन लोगों के लिए आग जैसी तपीश पैदा किया. जिसके कारण जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस एवं न्युनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम एवं न्युनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होने से जिले वासियों को न तो दिन में ही राहत मिल रही है और न ही रात को ही चैन प्राप्त हो रहा है. आठ बजे दिन में ही सूर्य की किरण रूपी आग की शोले पृथ्वी बरसने शुरू हो जा रहे है. सुबह आठ बजे ही जिले का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था. जिससे सुबह में ही असह्य गर्मी कायम गई. गर्मी की वजह से आम जनजीवन के साथ ही पशु पक्षियों का जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है. आम लोगों के साथ ही पशु पक्षी भी इस जलन भरे गर्मी से बचाव के लिए भटक रहे है. मंगलवार को पछुआ हवा केे कारण आग की तपीश महसूस की गई. शरीर के खुले अंगों पर आग जैसी जलन का अनुभव किया गया. अत्यधिक गर्मी के कारण ही नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें दिन के 10 बजे दिन में ही वीरान हो गई. जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार एवं न्युनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिले में अधिकतम एवं न्युनतम तापमान में विशेष अंतर नहीं होने के कारण रात और दिन दोनों ही समय में लोगों की परेशानी कायम है. घरों में चल रहे पंखे का हवा भी राहत नहीं दे रहा है. पंखे के हवा से घरों मे लू का अहसास हो रहा है. वहीं बिजली की अनियमित ट्रीप होने से और भी स्थिति गंभीर हो रही है. अनियमित विद्युत कटौती से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. रात को अनियमित विद्युत के ट्रीप करने के कारण नींद तक पूरा नहीं हो रहा है. लोगों की परेशानी कायम रही.

फिलहाल नहीं मिलेगा गर्मी से राहत

गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिससे लोगों को राहत फिलहाल मिलती नहीं दिख रही है. लोग गर्मी से राहत को लेकर गांव के बगीचा के साथ ही जलाशयों में दोपहर का समय गुजार रहे है. जिससे कि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. आपदा विभाग ने भी अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलने की चेतावनी जारी किया है. जिसके तहत जिला हीट वेव की चपेट में बना रहेगा.

10 बजे दिन में ही वीरान हो गई थी सड़कें

तेज पछुआ हवा के कारण जिले वासियों की मुश्किलें बढ़ गई है. सुबह 10 बजे ही नगर की सड़कों के साथ जिले की ग्रामीण स्तर की सड़कें भी वीरान पड़ गयी थी. नगर की सड़क पर ई-रिक्सा इक्का दुक्का समय पर दिखे. विशेष परिस्थिति में ही लोग अपने घरों से बाहर निकले. गर्मी के कारण लोग अपने कार्यों को सुबह में ही निबटा रहे है. जिसके कारण 10 बजे के बाद सड़कें वीरान पड़ जा रही है. स्टेशन रोड, नगर की मेन रोड, बाईपास रोड, एनएच 84 समेत अन्य सड़के शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें