बक्सर. जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के पास गुरुवार को संदिग्ध हालत में आम के पेड़ से फंदे में लटका एक शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान धनसोईं थाना क्षेत्र के मटकीपुर पंचायत अंतर्गत गोसैसी डिहरा निवासी श्रीभगवान चौरसिया का 44 वर्षीय पुत्र गणेश चौरसिया के पुत्र के रूप में हुई. वह टेंट के कारोबार से जुड़ा था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची इटाढ़ी थाना की पुलिस ने घटना की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. इस मामले में मृतक के पिता श्रीभगवान चौरसिया के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक एक दिन पूर्व बुधवार की शाम गणेश चौरसिया व उसकी पत्नी के बीच वाद-विवाद हुआ था. इसके बाद गुस्से में वह घर से निकल गया था. इस बीच गुरुवार की सुबह मुरारपुर के ग्रामीणों ने उसका शव गांव से बाहर पेड़ से लटकते देखा. इसकी सूचना क्षेत्र में फैल गई. जिसे देखने के लिए आस-पड़ोस के गांवों से भी ग्रामीण जुट गए. इसी बीच ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाई और उसकी शिनाख्त करायी. युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में आम के पेड़ की टहनी में फंदे से लटका हुआ था. उसके शरीर पर कपड़े के नाम पर केवल हाफ पैंट था. हत्या अथवा आत्म हत्या को लेकर संशय बरकरार संदेहास्पद स्थिति में फंदा से लटका मिला शव की बरामदगी के बाद हत्या और आत्म हत्या को लेकर संशय बन गया है. गणेश चौरसिया अपने घर से किस परिस्थिति में वहां पहुंचकर फंदा से लटका अथवा दूसरे जगह उसकी हत्या कर आत्म हत्या का रूप दे दिया गया. इसको लेकर संदेह बरकरार है. जिसकी बारीकी से तहकीकात के बाद ही असलियत का पर्दाफाश होगा. अन्यथा अन्य घटनाओं की तरह यह मामला भी पुलिस की फाइल में दबकर दम तोड़ देगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि गणेश अपने गांव से कैसे पहुंचा इस बात की छानबीन की जा रही है. इसी के साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है