पति ने गर्भवती पत्नी को लोहे के नुकीले औजार से शरीर को किया जख्मी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर पांडेयपट्टी गांव में मंगलवार की रात रवि चौधरी ने अपनी गर्भवती पत्नी प्रीति कुमारी को नुकीले औजार पेचकस, चाकू, पिलास से गोद कर बुरी तरह से जख्मी कर मानवता को शर्मसार कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:23 PM

चौसा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर पांडेयपट्टी गांव में मंगलवार की रात रवि चौधरी ने अपनी गर्भवती पत्नी प्रीति कुमारी को नुकीले औजार पेचकस, चाकू, पिलास से गोद कर बुरी तरह से जख्मी कर मानवता को शर्मसार कर दिया. महिला के पुरे शरीर पर गहरा जख्म हो गया है. जिसे देख सबकी रूह कांप जा रही है. बताया जा रहा है कि सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर निवासी जवाहर चौधरी की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी पिछले वर्ष 2023 में बक्सर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी निवासी राज नारायण चौधरी के पुत्र रवि चौधरी से हुई थी. शादी के बाद से पति रवि चौधरी के साथ उनके पिता राज नारायण चौधरी एवं चाचा जगनारायण चौधरी उन्हें दहेज के लिए परेशान करते थे. प्रीति जब गर्भवती हुई तो कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद वह सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव स्थित अपनी मौसी के यहां चली गई थी. जहां से मंगलवार को उसका पति वापस पांडेयपट्टी लेकर आया. देर रात तकरीबन 11:00 बजे उसने घर का दरवाजा बंद कर पत्नी पर नुकीले लोहे के औजार कैची, पेचकस तथा पिलास से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. हो-हल्ला सुनकर जब घर वाले जगकर देखा तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर महिला को निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. अभी भी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला के ससुराल वाले उसकी ईलाज के लिए अब आर्थिक मदद भी नहीं कर रहे हैं. महिला के इलाज के लिए गांव वालों से चंदा मांगा जा रहा है. चिकित्सकों की माने तो महिला के शरीर पर धारधार हथियार के वार के कई निशान हैं. महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गर्भ में पल रहे शिशु की जान पर भी खतरा बना हुआ है. घायल महिला के बहन ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपी पति रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version