12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: कचरे की धुएं से कवलदह पार्क के आसपास की आबोहवा हो रही है खराब

Buxar News: स्टेशन रोड के कवलदह पॉर्क में सुबह तकरीबन हर रोज पांच से आठ सौ लोग टहलने आते हैं

बक्सर.

स्टेशन रोड के कवलदह पॉर्क में सुबह तकरीबन हर रोज पांच से आठ सौ लोग टहलने आते हैं. मगर आश्चर्य यह है कि कवलदह पॉर्क के पीछे वेदशिरा आश्रम के जमीन में फेंके गए कचरे में आग लगा दी गयी है. जिससे हवा जहरीली हो रही है. धुआं से आस-पास के लोगों का जीना मुश्किल है. शहर की आबोहवा खराब होने के कारण सुबह टहलने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

एक हफ्ते से शहर की हवा बनी जहरीली

एक पखवारे से शहर की हवा जहरीली बनी हैं. हालांकि सोमवार की शाम बक्सर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 130 रािकार्ड किया गया है. जबकि गत दिनों बक्सर की वायुू सूचकांक 300 के समीप पहुंच गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ऐसे में लोगों को अपने घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने का सलाह दिया गया है. जारी एडवाइजरी में में कहा गया है कि हर किसी को लंबे समय या भरी परिश्रम को कम करना चाहिए. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों को दिल या फेफड़ों की बीमारी है. बड़े व्यस्कों, बच्चों और किशोरों को भारी परिश्रम से बचना चाहिए. जबकि कचरे का उठाव करने पर हर माह प्रत्येक वार्ड में लाखों रुपये खर्च किया जाता है.

दुर्गंध से लोगों को हो रही परेशानी

मगर कवलदह पॉर्क के पीछे वेदशिरा आश्रम के समीप मुहल्लों का कचरा फेंक दिए जाने से उससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.पार्क के पीछे फेंके गए कचरे से निकल रही बदबू से निजात पाने के उद्देश्य से लोग इसमें आग लगा रहे हैं. लेकिन इन कचरे में लगाए गये आग से निकलने वाला धुआं शहर की हवा में जहर घोल रहा है. इस पर नियंत्रण की दिशा में कोई पहल प्रशासनिक स्तर पर नहीं हो रही है. जिस कारण से शहर की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है. गत कई दिनों से बक्सर शहर की हवा जहरीली बनी हुई है. सोमवार को भी बक्सर में हवा की गुणवत्ता हानिकारक रही. वायु गुणवत्ता चार प्लस सिगरेट पीने के बराबर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें