19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-10- अहिंसा के रास्ते पर ही देश का होगा विकास: सांसद सुधाकर सिंह

The country will develop only on the path of non-violence Sudhakar Singh

फ़ोटो-11- भगवान बुद्ध की पूजा करते संसद व अन्य फ़ोटो-12- सभा को संबोधित करते सांसद बक्सर/ राजपुर. जिले के इटाढ़ी प्रखंड के चांदू डीहरा गांव में महामानव गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसका अनावरण लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा ने संयुक्त रूप से पंचशील दीप जलाकर किया. सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि आज दुनिया के जिन देशों में युद्ध हो रहा है या युद्ध के हालात बने हुए हैं. उससे उन देशों में काफी बड़ी मुश्किलें बढ़ गयी है. भगवान बुद्ध का सिद्धांत था कि शांति व प्रेम से रहे.जो कार्य अहिंसा से हो सकता है. वह हिंसा से कभी नहीं हो सकता. आज या आने वाला भविष्य हमें यह संकेत दे रहा है कि हमें बुद्ध के रास्ते पर चलना होगा. भगवान बुद्ध ने जिस तरह से दुनिया को शांति का संदेश दिया. हमें आज भी उनके रास्ते पर चलने की जरूरत है. विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि दुनिया के सबसे पहले वैज्ञानिक महामानव गौतम बुद्ध थे. जिन्होंने अपने प्रायोगिक ज्ञान के बल पर यह सिद्ध कर दिया कि अगर कोई कारण है तो उसका निवारण भी है. लोगों में तार्किक बात करने की क्षमता एवं सामाजिक सोच पैदा करने की बात को उजागर किया. अपने इन्हें वैज्ञानिक सोच के बदौलत उन्होंने दुनिया को शांति के मार्ग पर चलने का राह दिखाया. हम हम आज भी अगर उनके अष्टांगिक मार्ग को अपनाते हैं तो भारत सहित दुनिया के अन्य देश भी विकास करेंगे. पर्यावरण संरक्षक विपिन कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपने समय में वर्षा काल के दौरान जहां भी बुद्ध विहार थे. वहां तालाबों की खुदाई संरक्षण एवं पौधारोपण करने का काम किया. हमें आज भी अधिक से अधिक पौधारोपण कर भगवान बुद्ध के इस सामाजिक पर्यावरण को बचाने की जरूरत है. इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, निर्मल कुशवाहा, सत्यशोधक समाज के शिव प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया कन्हैया राय, अजय सिंह, मकरध्वज सिंह विद्रोही, गुरु दयाल सिंह, गायक गोपाल मौर्य ,सुरेंद्र भारती, प्रभात रंजन, अमरेश कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें