Buxar News: घने कोहरे से दिन की हुई शुरुआत, पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी

Buxar News: जिले में ठंड का कहर रविवार को भी कायम रहा. जिले में न्युनतम तापमान काफी गिर गया है. वहीं अधिकतम तापमान भी काफी गिर गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:11 PM

बक्सर. जिले में ठंड का कहर रविवार को भी कायम रहा. जिले में न्युनतम तापमान काफी गिर गया है. वहीं अधिकतम तापमान भी काफी गिर गया है. वहीं न्युनतम एवं अधिकतम तापमान के बीच फासला काफी कम हो गया है. जिसके कारण लोगों को रात एवं दिन किसी भी समय में ठंड से विशेष राहत नहीं मिल पा रही है. जिससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. वहीं रविवार को घने कोहरे से दिन की शुरूआत हुई जिसके कारण दिन के दोपहर तक रात्रि का माहौल व वातावरण बना रहा. दोहपर बाद जिले के शहरी क्षेत्रों में कोहरा का प्रभाव कुछ कम हुआ जिसके बाद सवेरा जैसा नजारा कायम हुआ. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का प्रभाव पूरे दिन कायम रहा. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गया है. वहीं जिले वासियों के लिए सवेरा रविवार को लगभग 12 बजे के बाद घने कोहरे के कारण हुआ. सुबह में घना कोहरा के कारण लोगों की परेशानी कायम रही. जिले में रविवार को न्युनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिले में घने कोहरे के कारण नगर के साथ ही एनएच पर भी वाहनों का संचालन हेड लाइट एवं इंडिकेटर के माध्यम से ब्रेक के सहारे हुआ. जिससे किसी प्रकार की अनहोनी का सामना वाहनों को नहीं करना पड़े. इस बीच एनएच-922 पर एनएच के लिए निर्धारि इमरजेंसी वाहन 1033 लगातार पेट्रोलिंग करते दिख रही है. जिससे एनएच पर किसी भी प्रकार की समस्या से निजात पाया जा सके. हल्की वर्फीली पछुआ हवा ने बच्चों के साथ बुर्जुर्गों की परेशानी बढ़ा दिया है. सड़कों पर पूरे दिन आवश्यकता अनुसार ही लोग बाहर निकले. वहीं दोपहर के बाद हल्की धूप जैसा नजारा होने के बाद लोगों ने राहत महसूस किया. हल्की पछुआ हवा के कारण कामकाजी लोग घरों से बाहर व कार्य स्थल पर ठंड को अलाव के माध्यम से कम करते दिखे. वहीं लोग घरों में ठंड से बचाव को लेकर ब्लोअर एवं अन्य गर्माहट पैदा करने वाले सामानों का सहारा ले रहे है. जिले मे शीतलहर का प्रभाव 29 दिसंबर रात समय से कायम हो गया है. जिसके बाद लोगों को सूर्य भगवान की गर्माहट भी नसीब नहीं हो पा रही है. आगे भी संभावना इसी तरह से मौसम के बने रहने की जताई गई है. पूरे दिन धीमी गति से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण शरीर में गलन महसूस हो रही है. जो आगे भी कामय रहेगी. नगर में दिन में 11 बजे तक सड़कों पर वीरानगी छाई रही. विशेष आवश्यकता होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकले. नगर के स्टेशन रोड भी सूनसान बना रहा. वहीं चौसा में पीएचसी चौसा चिकित्सा पदाधिकारी डा. चन्द्रमणि विमल का कहना है कि सर्दी, खांसी एवं ठंड जनित बीमारियों से परेशान लोगों की तादाद ज्यादा दिख रही है. स्नान व पीने को गर्म पानी का प्रयोग करें. नवजात शिशुओं के डाइपर का ध्यान दें. ब्लड प्रेशर के मरीज ठंड से बचें. अगर बीपी हाई होता है तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें. ज्यादा बीमार पड़ने पर चिकित्सकों की सलाह से दवा का सेवन करें. पशुओं को भी गुनगुना पानी पिलाएं और खुले आसमान में ना बांधे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version