सेवानिवृत्त शिक्षकों की मांगों पर विभाग विचार नहीं करता है, तो बुधवार से शुरू होगा धरना
जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में की गयी
बक्सर . जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में की गयी. बैठक की अध्यक्षता आलमगीर अंसारी ने किया. बैठक में विभिन्न प्रखंडों से सभी सेवानिवृत शिक्षक एवं उनके साथ कुछ कार्यरत शिक्षक भी उपस्थित रहे. बैठक में दो बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. अध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने दो प्रस्ताव सभा के समक्ष रखा. पहला मुख्य बिंदु सेवानिवृत शिक्षकों के एमएसीपी मिलने के बाद उनके अर्जित अवकाश के अंतर राशि का भुगतान लंबित रहना है. दूसरा प्रस्ताव आलमगीर अंसारी ने यह रखा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा पत्रांक 479 दिनांक 5.4.2023 के द्वारा प्रोन्नति नियमावली 1993 के अंतर्गत जिले के शिक्षकों को प्रोन्नति देने हेतु पत्र निर्गत किया गया था और उस पत्र के द्वारा सभी शिक्षकों से जिसमें कार्यरत और सेवानिवृत्ति भी शामिल थे, उन शिक्षकों से शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र फोल्डर फाइल में मांग की गयी थी. सभी शिक्षकों ने अपने प्रमाण पत्र जमा कर दिए थे. डेढ़ साल बीतने के बाद भी उस आदेश का क्रियान्वयन नहीं हुआ. विदित हो कि उस समय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने औपबंधिक सूची तैयार करवाई थी, लेकिन डेढ़ वर्षों का समय बीतने के बाद भी औपबंधिक सूची का प्रकाशन नहीं किया गया जो काफी खेद का विषय है. इस बीच सेवानिवृत्ति शिक्षकों का शिष्टमंडल कई बार तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी और वर्तमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिलकर औपबंधिक सूची के प्रकाशन की मांग किया. इसके बाद भी इन पदाधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. इन शिक्षकों ने बैठक में विभाग पर यह आरोप लगायाा कि पूर्व में निर्गत पत्र के आड़ में गलत तरीके से वरीयता सूची तैयार कर अंतिम रूप से प्रकाशन की तैयारी की जा रही है. सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों ने दोनों प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया और निर्णय लिया गया कि इन दोनों मांगों के लिए आज सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से पुनः एक बार सेवानिवृत शिक्षकों का शिष्टमंडल आवेदन के साथ मिलेगा. इन दो बिंदुओं पर यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग करेगा. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से यह मांग की गई कि सीडब्ल्यूजेसी 15610/2018 राघवेंद्र शर्मा व अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में पारित न्यायादेश के आलोक में पूर्व में निर्गत पत्र के आलोक में रिक्ति एवं औपबंधिक सूची का प्रकाशन किया जाए, जिससे शिक्षकों को स्पष्ट स्थिति का पता चल सके. सभा में यह निर्णय हुआ कि यदि इन दो मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं किया जाता है तो मजबूर होकर सेवानिवृत शिक्षकों का समूह धरना अथवा प्रदर्शन के लिए बुधवार से अपनी कार्रवाई प्रारंभ कर देगा. जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग की होगी. साथ ही इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर व जिला पदाधिकारी बक्सर को भी दे दी जायेगी. बैठक में शामिल होने वाले शिक्षकों में मुख्य रूप से तारकेश्वर पांडेय, ललन सिंह, उमाशंकर गुप्ता, जनार्दन तिवारी, लाल प्रसाद गुप्ता, राम अवतार सिंह, राम जन्म राम, रामदेव साहू, श्रीनिवास राम, गोपाल जी यादव, दधिबल सिंह, छट्ठू सिंह यादव इत्यादि बहुत सारे शिक्षकों ने सभा में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है