12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: विकास शिविर में वंचितों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

सदर प्रखंड के महदह, बरुना, सोनवषा, चुरामनपुर, अर्जुनपुर पंचायतों के महादलित टोला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के तत्वावधान में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

बक्सर.

सदर प्रखंड के महदह, बरुना, सोनवषा, चुरामनपुर, अर्जुनपुर पंचायतों के महादलित टोला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के तत्वावधान में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को सरकारी द्वारा चलायी जा रही 22 योजनाओं को महादलित समाज के लोगों को इसका लाभ दिलाना है. ताकि कोई भी सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से वंचित न रहे.वही शिविर से पहले भी विकास मित्र के द्वारा महादलित टोला में घुम कर आवेदन ले लिया गया है. और जो लोग वंचित रह गये हैं .उन सभी का आवेदन शिविर में लिया गया. यह कार्यक्रम सरकार आपके द्वार के तर्ज पर किया जा रहा है. इस शिविर में 22 विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहते हैं ताकि जो भी आवेदन प्राप्त हो उसे तुरंत निष्पादन किया जा सकें. ताकि सभी योजनाओं का लाभ सीधा लाभ प्रदान हो सकें. वही शनिवार को चुरामनपुर पंचायत के साहोपाडा गांव के शिविर में महादलित बस्ती का पानी निकास का समस्या स्थानीय लोगों के द्वारा उठाया गया . उनलोगों ने कहा कि आज के समय में भी हम लोग अपने के गंदी पानी सुबह सुबह बालटी में भर कर बाहर फैकते है. सभी नेता व सरकार के अधिकारी चुनाव के समय आते हैं तो नाली का समस्या उठता है लेकिन देश आजादी के बाद भी पानी निकासी का समस्या खत्म नहीं हुआ. आम जनता को कहना है कि शिविर में सरकार का उद्देश्य है कि 22 योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से शिविर लगाया जा रहा है लेकिन शिविर में केवल जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड का लाभ मिल रहा है. शिविर को संबोधित करते जनसेवक अनिल कुमार शिविर में मुख्य रूप से जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र ,मुख्यमंत्री आवास योजना, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. गई और वहीं आवेदन भी स्वीकार किए गए. सरकार समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है.अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है.उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं. शिविर में बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र-छात्राओं के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की सुविधा है, जिसके लिए यहां फॉर्म भी शिविर में उपलब्ध है.उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे इसका लाभ अवश्य लें.साथ ही, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन का आवेदन भी मौके पर लिया गया. वही शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में महिला एवं बाल विकास, कृषि, शिक्षा, समाज कल्याण तथा श्रम विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. इन विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel