बक्सर. शहर स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु से मंगलवार को एक युवती ने गंगा की तेज धारा में छलांग लगा दी. जिससे नगर में सनसनी फैल गई. गंगा में लापता युवती को खोजकर पानी से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन उसे ढूंढ़ने में सफलता नहीं मिली. 22 वर्षीय युवती की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा स्थित कठघरवा निवासी सुरेन्द्र प्रसाद की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई. उसके द्वारा पुल पर छोड़े गए एक बैग में कागज पर लिखे गए परिजनों व रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर तथा पता वगैरह से उसकी शिनाख्त हुई. पुल से आवागमन कर रहे घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद सदर अंचल के राजस्व पदाधिकारी राजन कुमार एवं नगर थाना के सहायक थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी सदलबल मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की टीम से युवती की तलाशी शुरू कराए. देर शाम तक नाविकों व गोताखोरों की टीम के अथक प्रयास के बावजूद पानी में लापता युवती को खोजने में सफलता नहीं मिली थी. मौके पर युवती का भाई भी पहुंचा हुआ था. दस दिनों से गई थी ननिहाल बताया जा रहा है कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रियंका प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. इसके लिए 10 दिनों पूर्व उक्त पुल से सटे उतर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत भरौली गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रही थी. इसी बीच मंगलवार की दोपहर किताब खरीदने के बहाने ननिहाल से बक्सर के लिए निकली और पुल पर पहुंचकर अपना बैग और चप्पल छोड़ पुल के रेलिंग पर चढ़ गई और गंगा में कूद गई. यह नजारा देख राहगीरों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. उसके द्वारा छोड़ा गया बैग व चप्पल पुराना वीर कुंवर सिंह सेतु के भरौली की ओर से पड़ने वाले 5 वें पाया के पास से बरामद किए गए. एसडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोरों के प्रयास विफल होने के बाद युवती को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन द्वारा बिहटा स्थित एसडीआरएफ को सूचना दी गई है. सदर अंचल के राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम देर रात तक पहुंच जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है