चंदन के कहने पर किडनैपर रोहित ने बच्ची को किया था अगवा, तीन हजार रुपये में ले जा रहा था समस्तीपुर बेचने

मादलदह टाउन नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से एक किडनैपर को आठ साल की बच्ची के साथ रेलवे पुलिस ने रघुनाथपुर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:19 PM

बक्सर

. मादलदह टाउन नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से एक किडनैपर को आठ साल की बच्ची के साथ रेलवे पुलिस ने रघुनाथपुर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. घटना मंगलवार की रात की है. गिरफ्तार किडनैपर समस्तीपुर के वारिसगंज का रहने वाला रोहित कुमार बताया जा रहा है. जो दिल्ली में किराये के मकान में रहकर डेढ़ साल से मजदूरी का काम रकता था. रोहित कुमार अपने मित्र चंदन के कहने पर बच्ची को दिल्ली से बहला-फुसलाकर उसके मित्र को बचने के लिए समस्तीपुर ले जा रहा था. रोहित कुमार ने कहा कि उसने बच्ची को चंदन के कहने पर ही उसे तीन हजार रुपये में अपने किसी अन्य मित्र जिसका कोई बच्चा नहीं था, उसे बेचने के लिए ले जा रहा था. आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत डीसीपी दिल्ली पुलिस, रेल उपाधीक्षक दानापुर और आरपीएफ इंस्पेक्टर दिलदारनगर से आरपीएफ बक्सर को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना से डाउन में एक किडनैपर एक आठ वर्षीय बच्ची को दिल्ली से किडनैप करके ले जा रहा है. जिसे गंभीरता से लेते हुए उक्त ट्रेन में आरपीएफ बक्सर व जीआरपी बक्सर के पुलिस बल बक्सर स्टेशन से चढ़े और उन दोनों की खोजबीन करने लगे. इसी बीच डीसीपी दिल्ली पुलिस द्वारा सूचना मिली कि वो दोनों उस गाड़ी में नहीं हैं बल्कि वो दोनों 03414 मादलदह टाउन नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में हैं. इसके बाद जैसे ही वह गाड़ी रघुनाथपुर पहुंची. जहां से रघुनाथपुर के दोनों कैंपिंग आरपीएफ स्टाफ उसे गाड़ी में चढ़े और थोड़ी देर के बाद किडनैपर को किडनैप कर ले जा रहे बच्ची के साथ पकड़ लिया. किडनैपर ने अपना नाम रोहित कुमार व पता वारिसगंज जिला समस्तीपुर बताया. व्हाट्सएप पर दोनों की फोटो भेजकर दिल्ली पुलिस से सत्यापन कराया गया. इसके बाद किडनैपर को बच्ची सहित आरपीएफ पोस्ट बक्सर लाया गया. जहां दिल्ली पुलिस द्वारा बताया गया को किडनैपर दिल्ली में रहकर काम करता था और उसने अपने मित्र के साथ मिलकर इस बच्ची को कुछ रुपए में अपने मित्र के रिश्तेदार जिनका कोई बच्चा नहीं था उन्हें बेचने ले जा रहा था. दिल्ली पुलिस द्वारा आरपीएफ व जीआरपी बक्सर के इस कार्य की काफी सराहना की गयी. किडनैपर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, हेड कांस्टेबल बृजेश राय, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह यादव, सिपाही रंजय कुमार (जीआरपी शामिल थे). इस घटना में दिल्ली के थाना फतेहपुर बीरी में मामला पंजीकृत है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के आगमन पर बुधवार को दोनों को सुरक्षित आरपीएफ बक्सर ने सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version