12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ाव स्थलों के सरोवरों की होगी सफाई

20 नवंबर से शुरू होने वाला पंचकोसी परिक्रमा मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं

बक्सर. 20 नवंबर से शुरू होने वाला पंचकोसी परिक्रमा मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके तहत गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें मेला स्थलों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, सुरक्षा व प्रकाश की व्यवस्था आदि की कार्य योजना तैयार की गयी. इसके बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी कार्य ससमय अमल में लाने की जिम्मेवारी सौंपी. जाहिर है कि पंचकोसी मेला 20 नवंबर को अहिरौली से शुरू होगा. जिसके बाद 21 को नदांव, 22 को भभुवर, 23 को बड़का नुआंव व 24 नवंबर को चरित्रवन में मेला लगेगा. जिसका समापन 25 नवंबर को शहर के स्टेशन रोड स्थित बसांव मठिया से होगा.

तैयार की गयी प्रशासनिक कार्य योजना :

प्रत्येक मेला स्थलों पर प्राथमिक उपचार हेतु कैंप लगाए जायेंगे. इसके तहत अहिरौली, नदांव, भभुअर व बड़का नुआंव में एक-एक टीम तथा 24 को चरित्रवन में लगने वाले आखिरी मेला के लिए तीन मेडिकल टीम की तैनाती होगी. सभी स्थलों के सरोवरों व पोखरों की साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयल व शौचालय आदि के इंतजाम किए जाएंगे.

अहिरौली रोड, नई बाजार के मठिया मोड़, बड़का नुआंव, जासो रोड, चरित्रवन स्थित श्रीनिवास मंदिर, श्रीनाथ मंदिर व स्टेशन रोड स्थित बसांव मठिया आदि जगहों पर तोरण द्वारा बनेंगे. अहिरौली एवं जासो रोड की मरम्मत करायी जायेगी. सभी जगहों पर एक-एक फायर टेंडर तथा चरित्रवन में तीन फायर टेंडर की व्यवस्था रहेगी. मेला की सुरक्षा के लिए सभी स्थलों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की जायेगी. वही पंचकोशी पड़ाव स्थलों पर रोशनी की पर्याप्त की जायेगी. बैठक में बक्सर नगर परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि नेयामतुल्लाह फरीदी, सहायक समाहर्ता प्रतीक्षा सिंह, नप के ईओ आशुतोष गुप्ता, पंचकोसी परिक्रमा समिति के प्रतनिधि, टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, यातायाता प्रभारी संजय कुमार के अलावा अग्निशमनालय विभाग, विद्युत कंपनी व ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें