12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग के मानव बलों ने विरोध जता काला बिल्ला लगाकर किया काम

विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बलों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध जताते हुए काम किया

बक्सर. विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बलों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध जताते हुए काम किया. इस क्रम में जिले के सभी मानव बलों ने बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रक वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर बक्सर पीसीएस पर काला बिल्ला लगाकर अपने मांगों को लेकर सरकार का विरोध जताया. मानव बलों को संबोधित करते हुए संगठन के महामंत्री असलम इराकी ने कहा कि सरकार को मानव बल को एजेंसी मुक्त करने के लिए विचार करना होगा. इसके लिए कई बार हम लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मानव बल को एजेंसी मुक्त नहीं करते हैंं तो हम लोग 25 नवम्बर से लेकर 30 तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. उसके बाद 16 दिसम्बर को अंचल कार्यालय में एकदिवसीय धरना देंगे. उसके बाद भी अगर सरकार अगर मानव बल को एजेंसी मुक्त नहीं करती है तो हम सभी 23 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे. हम सभी मानव बल इमरजेंसी के द्वारा 30 दिन काम किया जाता है और हम सभी को 26 दिन का वेतन दिया जाता है, यही नहीं हम सभी के मानदेय में से 18 प्रतिशत की राशि एजेंसी के द्वारा कटौती किया जाता है और अगर विभागीय काम करते समय किसी मानव बल की मृत्यु हो जाती है तो न तो उसका जिम्मेदारी विभाग लेता है न ही एजेंसी लेती है. और न कोई पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाता है. इसलिए हम सभी को सरकार से माग है कि हम सभी मानव बल को एजेंसी मुक्त किया जाए.

मांगों के समर्थन में बिजली कर्मियों ने उठायी आवाज

राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में कार्यरत बिजली कर्मियों ने बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्क्स यूनियन के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया. यूनियन के सदस्यों ने बताया कि विभिन्न संवर्ग के कर्मियों एवं पेंशनरों के वाजिब मांग को लेकर सरकार से लगातार अनुरोध करती आ रही है. फिर भी प्रबंधन के द्वारा इस पर किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. प्रबंधन की मंशा स्पष्ट नहीं होने से यूनियन के सदस्यों में काफी नाराजगी है. जिसको लेकर इन लोगों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी बातों को प्रबंधन एवं सरकार तक पहुंचाने के लिए संघर्ष का विकल्प चुना है. इसी के तहत यूनियन के निर्देश पर काली पट्टी बांधकर काला सप्ताह मनाया गया. प्रखंड के बिजली कर्मी हरिशंकर सिंह, बबलू साह, संतोष कुमार राय, संतोष गुप्ता, विनोद गुप्ता, उमेश खरवार, ललन राम, राकेश सिंह, रोहित कुमार गुप्ता, संजीत पाल, अक्षय लाल राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर आगामी 16 दिसंबर को कंपनी के अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा एवं जिला में भी धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिसको लेकर यूनियन कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें