16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News:पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल से होगी शुरू, प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक को जाने की इजाजत

Buxar News:जिले में दो चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. इस क्रम में प्रशिक्षुओं को नामांकन से लेकर मतदान तक के कार्यों से अवगत कराया गया तथा उनके कर्तव्यों को बताया गया.

बक्सर. जिले में दो चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. इसके तहत शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. इस क्रम में प्रशिक्षुओं को नामांकन से लेकर मतदान तक के कार्यों से अवगत कराया गया तथा उनके कर्तव्यों को बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही अंदर प्रवेश करेंगे. निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी मतदानकर्मियों को नियमानुसार निर्धारित मानदेय का भुगतान चुनाव के पूर्व किया जायेगा. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सेवाओं यथा पीने का पानी, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर जोर दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतदान के अगले दिन मतगणना कार्य पूर्वाह्न 08:00 बजे से प्रारंभ होगा. जिले के कुल 11 प्रखंडों के लिए पैक्स निर्वाचन दो चरणों में संपन्न होगा. इसके तहत प्रथम चरण में प्रखंड राजपुर, चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाईं एवं चक्की में तथा द्वितीय चरण में बक्सर, इटाढ़ी, डुमरांव, केसठ एवं नावानगर में मतदान होगा. प्रथम चरण के लिए नामांकन 11 नवंबर से 13 नवंबर एवं तीसरे चरण के लिए 16 से 18 नवंबर तक होंगे. प्रथम चरण के लिए संवीक्षा 14 से 16 नवंबर एवं तीसरे चरण के लिए 19 से 20 नवंबर तक किये जायेंगे. इसी तरह प्रथम चरण के लिए नाम वापसी व प्रतीक आवंटन 19 नवंबर एवं तीसरे चरण के लिए 22 नवंबर को होगी, जबकि प्रथम चरण के मतदान 26 नवंबर को एवं तीसरे चरण के लिए 29 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. डीआरडीए के निदेशक द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन हेतु प्रपत्र-इ 2 में पदवार नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे, जिसके साथ शपथ पत्र, अभ्यर्थी का बायोडाटा एवं मतदाता होने की घोषणा संलग्न किया जायेगा. प्रपत्र- इ 3 में नाम निर्दिष्ट अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जायेगी. प्रपत्र-इ 4 में अभ्यर्थी का वापस ली जाने की सूचना दी जायेगी तथा प्रपत्र-इ 5 में अभ्यर्थी का वापस लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जायेगी. प्रपत्र-इ 6 में विभिन्न सहकारी/स्वावलंबी सहकारी समितियों के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जायेगी. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 13 नवंबर से निर्वाचन कार्यों से जुड़े सभी कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल के अलावा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें