9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या

समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन से संबंधित जानकारी दी गयी.

बक्सर.

समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन से संबंधित जानकारी दी गयी. जिसमें बताया गया कि 199-ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 18-19 आयु वर्ग के 1790 पुरुष एवं महिला मतदाता 4986 हैं. 200 बक्सर विधानसभा में 18-19 आयु वर्ग के पुरुष 1736 व महिला 5348 हैं. 201 डुमरांव में 18-19 आयु वर्ग के 1623 पुरुष व 3933 महिला तथा 202 राजपुर (अजा) विधानसभा क्षेत्र में 18-19 आयु वर्ग के 1888 पुरुष व 5077 महिला निर्वाचक जुड़े हैं. डीएम द्वारा बताया गया कि लिंगानुपात 906 से बढ़कर लिंगानुपात 933 हो गया है. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि शीघ्र ही निर्वाचन विभाग उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके माध्यम से सभी दल पोर्टल पर खुद के द्वारा नियुक्त बीएलए की इंट्री/अपलोड एवं पहले से अपलोड बी0एल0ए0 को परिवर्तन कर सकेंगे. इस क्रम में डीएम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आयोग के निर्देशानुसार वे सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति का कार्य पूर्ण कर लें.

सिपाही घाट पर इस बार जिला प्रशासन की ओर से मनाया जायेगा मंकर संक्रांति : बक्सर.

मकर संक्रांति, भारतीय संस्कृति का एक पवित्र और प्रमुख त्योहार पूरे देश में 14 जनवरी 2025 को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा. यह पर्व सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने और उत्तरायण की शुरुआत का प्रतीक है. इसे फसल कटाई का उत्सव भी माना जाता है, जो समृद्धि, नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश देता है. इसकी जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अधिसूचना जारी किया है कि इस वर्ष कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा बक्सर जिला में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन 14 जनवरी 2025 को सिपाही घाट, बक्सर में किया जायेगा. जिसमें फ्रेंडली पतंगबाजी के साथ-साथ जीविका एवं अन्य विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टाल लगाया जायेगा.

महोत्सव में खेल-कूद व मनोरंजन संबंधी होगी प्रतियोगिता :

मकर संक्रांति एकता, सद्भाव और खुशी का पर्व है. जिला प्रशासन सभी बक्सर जिले वासियों से अपील करता हैं कि इस त्योहार बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं त्यौहार को शांति, प्रेम और पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरूकता के साथ मनाएं. साथ ही महोत्सव में खेलकूद एवं मनोरंजन संबंधी प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें