पैक्स चुनाव : अधिकतर सीटों पर पुराने अध्यक्षों का रहा कब्जा

पैक्स चुनाव के दूसरे दिन बुधवार को मतों की गणना सुबह 8:00 बजे से आरंभ कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:31 PM

राजपुर

. पैक्स चुनाव के दूसरे दिन बुधवार को मतों की गणना सुबह 8:00 बजे से आरंभ कर दिया गया. इससे पहले प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में शांति के लिए घोषणा की गयी. पहले राउंड में शुरू हुई मतगणना में बारूपुर पंचायत से भरत सिंह ने 519 मत प्राप्त कर जीत हासिल किया. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर सिंह की पत्नी बिंदा देवी को 368 मत मिला. मंगराव में राजेश कुमार सिंह को 905 मत मिला इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे पूर्व पैक्स अध्यक्ष संतोष राय को 889 मत प्राप्त हुए. नागपुर पंचायत में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करते हुए अंगद सिंह को कुल 618 मत उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे बबलू सिंह को 463 मत मिला. खीरी पंचायत से लगातार चौथी बार जीत दर्ज करते हुए रामाशंकर राय को 393 मत इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे विमलेश सिंह को 340 मत प्राप्त हुए. तियरा पंचायत से सरिता देवी को 748 मत मिला इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे विजय बहादुर सिंह को 181 मत मिला. देवढ़िया पंचायत से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले धर्मेंद्र सिंह को 883 मत मिला. इनके निकटम प्रतिद्वंदी रहे अवधेश साह को 447 मत प्राप्त हुआ. राजपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह को 981 मत मिला इनके प्रतिद्वंदी रविंद्रनाथ सिंह को 550 मत प्राप्त हुए. अकबरपुर पंचायत से लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने वाले उमेश चंद्र राय को 557 मत इनके निकटम प्रतिद्वंदी सरोज चौहान को 381 मत प्राप्त हुआ. रसेन पंचायत से वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ रूना शुक्ला को 545 मत इनके निकटतम रहे मो नसीम को 332 मत मिला. हरपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुमार दूबे को 916 मत इनके निकटम रहे पिंटू राय को 654 मत मिला. बन्नी में पूर्व पैक्स अध्यक्ष रहे अनिल सिंह को तीसरी बार जनता ने जनादेश देकर भरोसा जताया है. शेष अन्य पंचायतों की मतगणना जारी है. इस मौके पर पर्यवेक्षक सुनील कुमार, एसडीओ धीरेंद्र मिश्र, सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी, एसडीपीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version