नगर के सिंडिकेट पर ओवरलोड ट्रक बीचों-बीच फंस जाने से सुबह 5 बजे ही से ही लग गयी जाम
नगर को जाम से फिलहाल छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है. यह स्थिति वर्तमान में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था को लेकर देखने को मिल रहा है.
बक्सर. नगर को जाम से फिलहाल छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है. यह स्थिति वर्तमान में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था को लेकर देखने को मिल रहा है. नगर में ट्रैफिक का कोई मानक नहीं होने से समस्या हो रही है. इस बात को जाम लगने वाले स्थल पर घंटों समय के बाद भी ट्रैफिक के न तो कोई जवान पहुंच पाता है या न तो अधिकारी ही पहुंच पाते है. जिसके कारण जाम से निजात पाने के लिए आम लोगों को ही कदम उठाना पड़ रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था अधिकारियों व जवानों का ड्यूटी विभिन्न जगहों पर बने ट्रैफिक पोस्ट पर लगी कुर्सी तक ही सीमित है. घंटों जाम से विद्यालय के बच्चों के साथ ही आम लोगों को आवागमन बाधित होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को मामला नगर के सिडिंकेट पर एक संकीर्ण परिसर में ओवरलोड डंफर प्रवेश करने के दौरान बीच सड़क पर ही फंस गया. जो ओवर लोड की वजह से न तो आगे पहुंच रहा था और न ही पीछे जा रहा था. यह घटना 5 बजे सुबह में हुई. जो 8 बजे दिन तक फंसा ट्रक सड़क पर सीधा होने के लिए जद्दोजहद करता रहा. निकल नहीं पाने के बाद ट्रैकर की ट्रॉली लाकर डंफर को खाली कराया गया. इस बीच 10 बजे दिन के बाद स्थानीय युवाओं व लोगों के प्रयास से सिंडिकेट पर ट्रक को हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाया गया. जिसके बाद परिचालन शुरू हो सका. इस बीच घंटों सड़क जाम से पुलिस के साथ ही नगर में तैनात ट्रैफिक जवान व अधिकारी अनजान बने रहे. वहीं घंटों जाम करने वाले ओवरलोड डंपर पर कोई कारवाई विभाग से नहीं किया गया है. जबकि पूरे दिन नगर में दो पहिये चालकों पर कारवाई करते हुए ट्रैफिक अधिकारियों को चौक चौराहों पर देखा जा सकता है. लेकिन नगर की जाम के प्रति कोई ध्यान नहीं है.
डंपर के कारण 4 से 5 घंटे तक रहा ट्रैफिक प्रभावित, ट्रक खाली होने के बाद निकला
नगर के सिंडिकेट पर एक छोटे व संकीर्ण परिसर में डंपर को प्रवेश कराने के दौरान फंस गया. जिससे सड़क पर आवागमन प्रभावित हो गया. परिसर में प्रवेश नहीं कर पाने के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गया. जिसके कारण घंटों आवागमन प्रभावित हो गया. विद्यालय की बसें भी फंसी रही. जिसके कारण विद्यालय के बच्चे अपने विद्यालय घंटों लेट पहुंचे. जाम सुबह पांच बजे ही लग गया था. जो आठ बजे के करीब स्थानीय लोगों की वजह से छोटे-छोटे वाहनों को फूटपाथ के माध्यम से बारी-बारी से पास कराया गया. जिसके बाद ट्रैफिक की स्थिति कुछ कम हुई. इस दौरान लगभग 10 बजे के बाद जाम हटा. जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ.
सुबह में ही लग गई थी लंबी लाइन
ट्रक के सड़क पर बीचोंबीच फंस जाने के बाद सिंडिकेट से गोलंबर व सिंडिकेट से बाइपास रोड में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. जिसमें अंतरराज्यीय बसों के साथ ही जिले के डुमरांव, ब्रह्मपुर, सिमरी को जाने वाली बसें प्रभावित रही. वहीं इस दौरान विद्यालय की बसें घंटों फंसी रही. वहीं इस क्रम में कुछ वाहनों ने जाम की सूचना पाते ही अन्य सड़क मार्गों से विद्यालय पहुंचे. इस दौरान छोटे वाहन से लेकर बड़े सभी वाहन फंसे रहे.
ट्रैफिक विभाग घटना से रहा अनजानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है