Buxar News:महापुरुषों के बताये मार्ग छात्रों के जीवन के लिए उत्तम : डीइओ

जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में नेहरू प्लस टू उच्च विद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती संगोष्ठी के रूप में आयोजित की गयी. इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय और जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:59 PM

बक्सर.

जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में नेहरू प्लस टू उच्च विद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती संगोष्ठी के रूप में आयोजित की गयी. इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय और जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. डीइओ ने संगोष्ठी में बताया कि महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ने का सतत प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम को कार्यक्रम ना समझते हुए उसे एक उदाहरण समझ जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास होना चाहिए. उनके बताये मार्ग विद्यार्थियों के जीवन के लिए काफी उत्तम है.

अटल जी ने एक कवि, राजनेता, विचारक के साथ-साथ प्रधानमंत्री के रूप में देश के लिए अपने महत्वपूर्ण योगदान दिया. पद्मश्री, सर्वश्रेष्ठ सांसद और भारत रत्न जैसी उपाधि के साथ-साथ बहुत से पुरस्कार उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए प्राप्त हुए हैं. विषय प्रवेश संभाग प्रभारी डॉक्टर तेज बहादुर ने किया. एक कवि, लेखक, राज नेता के साथ-साथ जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 10 बार लोकसभा सांसद, दो बार राज्यसभा सांसद के रूप में उनके कार्यों को रेखांकित भी किया. सादा जीवन और उच्च विचार उनकी पहचान रही है. सरकारी और निजी विद्यालय के प्राचार्य, निर्देशक, अतिथियों ने भी अपनी-अपने विचार रखे, जो विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय हैं. हिंदी कवि, पत्रकार और एक प्रखर वक्ता के रूप में उन्होंने देश सेवा की. देश के प्रधानमंत्री पद को तीन बार उन्होंने सुशोभित किया. संयुक्त राष्ट्र संघ में विपक्ष में रहते हुए भारत का प्रतिनिधित्व किया जो इतिहास के पन्ने के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा के साथ सभी पदाधिकारी, कर्मचारियों ने सहयोग किया. कला संस्कृति विभाग बक्सर ने सहयोग किया.

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में मिथिलेश कुमार चौबे, भरत प्रसाद, अजय कुमार शर्मा, निर्मल कुमार सिंह, अजय कुमार उपाध्याय, विकास कुमार, शिल्पम, संदीप कुमार आर्य, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे. स्वागत गीत विजय लक्ष्मी पटेल ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्य उर्मिला कुमारी की अध्यक्षता एवं मंच संचालन का दायित्व शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version