Loading election data...

गरीबों ने थाली पीट‌ कर केंद्र और राज्य सरकार से मांगा राशन

केसठ : भाकपा माले के देशव्यापी आह्वान पर राशन के सवाल पर रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के गरीब लोगों ने थाली पीटकर अभियान चलाया. भाकपा माले के प्रखंड सचिव ललन प्रसाद एवं अरमान अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में दलित-गरीब, मजदूर, अन्य दिहाड़ी मजदूर, मनरेगा मजदूर समेत अन्य ‌निम्न व मध्यम वर्गीय तबके […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 11:18 PM

केसठ : भाकपा माले के देशव्यापी आह्वान पर राशन के सवाल पर रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के गरीब लोगों ने थाली पीटकर अभियान चलाया. भाकपा माले के प्रखंड सचिव ललन प्रसाद एवं अरमान अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में दलित-गरीब, मजदूर, अन्य दिहाड़ी मजदूर, मनरेगा मजदूर समेत अन्य ‌निम्न व मध्यम वर्गीय तबके लोगों ने‌ रविवार को निर्धारित समय दो बजे थाली पीट कर सरकार को नींद से जगाया है. इस दौरान उन्होंने भोजन के लिए राशन की मांग केंद्र सरकार से की है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के गरीबों ने थाली भी बजाया और दीया भी जलाया लेकिन उनकी थाली अभी तक खाली है.

लोगों के सामने भुखमरी की समस्या मुंह बाये खड़ी है. इसलिए सरकार की पहली प्राथमिकता गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था करनी चाहिए. परंतु अब तक सरकार बेहद उदासीन रवैया दिखा रही है. भूख के कारण लोगों की हालत खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के रोकथाम के उपायों एवं लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया गया है.

माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार अभी भी सोयी हुई है. सरकार को थाली पीटकर जगाया गया और गरीबों के थाली में भोजन देने को लेकर मांग की गयी है. वहीं लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में गेहूं की कटनी भी बाधित है. जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पायी है.

Next Article

Exit mobile version