ऑटो व टोटो चालकों की मनमानी से बन रही जाम की समस्या

ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर प्रतिदिन लोगों को टेंपो व टोटो चालकों की मनमानी से परेशानी उठानी पड़ती हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:03 PM

डुमरांव. ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर प्रतिदिन लोगों को टेंपो व टोटो चालकों की मनमानी से परेशानी उठानी पड़ती हैं. जिससे विवश होकर राहगीरों व अन्य वाहन चालकों को बाहर निकलने का रास्ता ढुंूना पड़ता है. इस हालत में प्रखंड के कोरानसराय पंचायत सहित अन्य चौक चौराहों पर टेंपों व टोटो चालकों की मनमानी के चलते जाम की स्थिति बन जाती है. स्थानीय मोहन तिवारी, दुकानदार उमेश, अमरजीत, सुनील, शेरू का कहना है कि जाम कि यह स्थिति लगभग हर दिन बन जाती है. शनिवार को भी कोरानसराय चौक पर सुबह करीब 10 बजकर 28 मिनट पर करीब आधा घंटा जाम लग गया था, लोगों ने बताया कि ऑटो चालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है की स्थानीय पुलिस के मना करने के बावजूद भी चालक सड़क के आसपास इधर-उधर तितर-बितर करके अपने वाहनों को खड़ा कर सवारी को उतारने व बैठाने के काम में लगे रहते हैं. जिसके कारण सड़क पर आने-जाने वाले छोटे-छोटे वाहनों को निकलने का रास्ता नही मिल पाता और जाम की समस्या बन जाती है. जब कि जाम की स्थिति में दर्जनों बङे व छोटे वाहन कतार में खड़ी हो जाती हैं. इस हालत में छोटे वाहन चालकों के साथ-साथ अन्य राहगीरों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. लोगों ने बताया कि मुख्य चौक पर सबह और शाम जाम की समस्या हर दिन देखने को मिल जाती है. जहां ऑटो व टोटो चालक मुख्य रास्ते और चौक के समीप ही अपने वाहनों को जैसे-तैसे कर के खड़ा कर देते हैं. जिसके चलते राहगीर व अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version