ठेकेदार की कार का शीशा तोड़ शातिर ने उड़ाये 12 लाख रुपये

हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के 82 नंबर पाया के पास लगे ठेकेदार के कार का शीशा तोड़कर शातिरों ने 12 लाख रुपये से भरा बैग पर हाथ साफ कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:00 PM

पटना़

हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के 82 नंबर पाया के पास लगे ठेकेदार के कार का शीशा तोड़कर शातिरों ने 12 लाख रुपये से भरा बैग पर हाथ साफ कर दिया. घटना उस वक्त हुई जब वह एडिडास के शोरूम में खरीदारी करने गये थे. वापस लौटे तो देखा का कार का शीशा टूटा हुआ है और उसमें से पैसे गायब है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शास्त्रीनगर और हवाई अड्डा थाना की पुलिस पहुंच गयी. घटनास्थल के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो दो शातिर घटना को अंजाम देते दिखे है. मिली जानकारी के अनुसार एक युवक कार का शीशा तोड़ते दिखायी दे रहा है और दूसरा शख्स बाइक लेकर आगे खड़ा है. शातिर शीशा तोड़कर बैग निकालकर बाइक पर बैठकर फरार हो गया. दोनों शातिर मुंह पर मास्क लगाये हुए थे. थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज में शातिर दिखायी पड़े है और उनकी पहचान की जा रही है.

विश्वेश्वरैया भवन में टेंडर भरने आये थे रोली सिंह :

मिली जानकारी के अनुसार रोली सिंह बक्सर के पीएनबी बैंक से पैसा निकालकर पटना के विश्वेश्वरैया भवन में टेंडर भरने आये थे. टेंडर भरने के बाद वह कार से राजीवनगर स्थित रामनगरी स्थित होटल लौट रहे थे. इसी दौरान वह हवाई अड्डा के पास एडिडास शोरूम से जूता और ट्रैक सूट खरीदने चले गये. कार को 82 नंबर पाया के पास लगा दिया. 15 मिनट बाद पहुंचे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और उसमें रखे 12 लाख रुपये गायब है.

टेंडर के दौरान ही शातिर ने कर लिया टारगेट :

सूत्रों की माने तो रोली सिंह जब टेंडर भरने गये तो उसी दौरान शातिर ने टारगेट किया है. भवन के अंदर कार लगा होने के कारण वह घटना को अंजाम नहीं दे सका. इसके बाद शातिर रेकी करते हुए 82 नंबर पाया तक पहुंच गये. वहां कार लगाते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इससे पहले पटना के अन्य शहरी थाना क्षेत्रों में शातिरों ने कार का शीशा तोड़ रुपये और ज्वेलरी की चोरी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version