9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पुलिस कर्मी को साइबर ठगों ने लगाया 20 हजार का चूना

आम लोगों को कौन कहे साइबर ठग पुलिस को भी चूना लगा दे रहे हैं. यह घटना यहां पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मी रत्न प्रिया के साथ घटी है.

बक्सर.

आम लोगों को कौन कहे साइबर ठग पुलिस को भी चूना लगा दे रहे हैं. यह घटना यहां पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मी रत्न प्रिया के साथ घटी है. जिसे साइबर ठगों ने पांच बार में तकरीबन 20 हजार रुपये का चूना लगा दिया है. इस संबंध में पीड़ित पुलिस कर्मी रत्न प्रिया द्वारा नगर थाना में शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. एसपी कार्यालय में तैनात रत्न प्रिया भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज थाना के दुधैला गांव निवासी शंभू नाथ कुमार की पुत्री है. वह बक्सर स्थित पुलिस कार्यालय में तैनात है. पहली बार 03 सितंबर 024 को उसके सुल्तानगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 4,499 रुपये की निकासी हुई. इसके बाद कुछ दिनों के अंतराल पर चार बार पांच-पांच हजार की निकासी हो गयी. इस तरह पे फोन के माध्यम से साइबर ठगों ने उसके बैंक एकाउंट से कुल 19,999 रुपये की निकासी कर लिया. लेकिन उसके पास बैंक से किसी तरह का मैसेज आया और न कॉल. इसी बीच अचानक जब वह अपने खाता का बैलेंस चेक की तो पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है.

17 माह में साइबर थाने में दर्ज हुए कुल 72 मामले, 18 में चार्ट शीट : बक्सर.

जिले में साइबर थाने का गठन जून माह 2023 में किया गया. तब से लेकर अब तक साइबर थाने में कुल दो मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें से कुल 18 मामलों में पुलिस ने चार्ट शीट कर दिया है. थाने में अधिकतर मामले फ्राड और सोशल मीडिया से जुडा हैं. जिससें जुड़े कुल 16 लोगों की अब तक गिरफ्तारी भी की गयी है. साइबर थाना प्रभारी रजिया सुल्ताना ने कहा कि सोशल मीडिया से जुड़े अधिकांश मामलों में महिलाएं प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना चाहती है. फिर भी इससे जुडे अधिकांश मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि साइबर थाने के द्वारा हाल ही में फ्राड से जुड़े एक मामले में पीड़ित को 50 हजार रुपये वापस लौटाया गया. उनकी मानें तो साल 2023 में कुल छह मामले सोशल मीडिया और 21 मामले फाइनेंसियल से जुड़ा रेकार्ड में है. जबकि 2024 में सोशल मीडिया से कुल नौ मामले दर्ज किये गये. वहीं 34 मामले फाइनेंसियल से जुड़ा था. उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस पोर्टल के माध्यम से अब तक बक्सर जिला में लोगों से ठगी किये गये. एक करोड़ 17 लाख रुपये का विभिन्न अपराधियों के खाते में होल्ड किये गये. थाना प्रभारी ने कहा कि साइबर ठगों से बचने के लिए आम लोगों को जागरूक होना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें