अब तक घाटों की सफाई व रास्ते की मरम्मत का काम शुरू नहीं
नगर केे राज घाट पर छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य शुरू नहीं किया गया है
बक्सर. नगर केे राज घाट पर छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य शुरू नहीं किया गया है. वहीं घाट पर गंगा के जलस्त्रोत तक पहुंचने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं है. जिसके कारण छठ व्रतियों को राज घाट पर व्रत को पूरा करने में परेशनी का सामना करना पड़ेगा. वर्षात के अतिम समय में बाढ़ का पानी गंगा में आने के कारण घाटों पर शिल्ट जमा हो गया है. जिससे कच्चा घाट होने के कारण राज घाट पर शिल्ट जमा हो गया है. शिल्ट जमा होने के कारण गंगा के तट से लेकर गंगा जलस्त्रोत तक घाट काफी ढालुनुमा बन गया है. जहां छठ व्रतियों को पूजा अर्चन करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. प्रतिवर्ष नगर परिषद से छठ घाटों की सफाई पर काफी खर्च किया जाता है. लेकिन छठ पर्व के निकट आने के बाद भी जिले में अभी गंगा घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने अपने घाटों का जगह संरक्षित करने के साथ ही साफ-सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया है. जिससे गंगा घाट को स्वच्छ बनाया जा सके. वहीं स्वच्छता के प्रतीक छठ पर्व को स्वच्छ वातावरण में पूरा किया जा सके. घाट कच्चा होने के कारण काफी दलदली बन गया है. गंगा का जल स्तर नीचे खिसकने के साथ ही और घाट की दलदली बढ़ती जा रही है. इस बीच घाट पर लोगों ने अपना जगह आरक्षित इस ढालुनुमा घाट पर भी शुरू कर दिया है. जहां व्रतियों को बैठने व बेदी बनाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जहां प्रशासनिक स्तर पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है. जिसके कारण अपने श्रम से ही कार्य कर लोगों ने घाटों की सफाई शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है