फाइल-2- जमीन विवाद के मामले में हुई बढ़ोतरी जनता दरबार में ग्रामीणों ने रखी बात

There has been an increase in the cases of land disputeVillagers put forth their views in the public darbar

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 5:02 PM

फ़ोटो-1- जनता दरबार में अपनी बात रखते ग्रामीण राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में इन दिनों जमीनी विवाद के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. कुछ मामलों में सुधार तो हुआ बावजूद सरकार के फरमान के बाद भी अधिकतर जमीनी विवाद से लोग आए दिन आपस में झगड़ते रहते हैं. जमाबंदी में सुधार, कागजी बंटवारा जैसी गंभीर समस्याएं बनी हुई है.जमीन के कागजी बंटवारा एवं कंप्यूटर की जमीन से मामलों में सुधार के लिए लोग कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. जिसके लिए आयोजित जनता दरबार में भी लोग फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को थाना परिसर में गोसाईपुर गांव से पहुंचे वकील राम, सिद्धि राम, कुसुरपा गांव निवासी अनिल मिश्रा, राजपुर से बिहारी माली ,सोनपा गांव से रवि कुमार के अलावा अन्य लोग पहुंचे हुए थे. इन लोगों का कहना है कि जमीन के बंटवारों को लेकर सही तरीके से कागजी कार्रवाई नहीं होने से अब तक बंटवारा नहीं हुआ है. ऐसे में घर बनाने का काम प्रभावित हो रहा है. खेती-बाड़ी एवं मकान निर्माण का भी काम प्रभावित रहता है. पहले से घर के परिजनों के नाम से जो जमीन है. वह अब तक नई पीढ़ी के लोगों के नाम से नहीं होने से खेती करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि शनिवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों की अनुपस्थिति की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हुई. फिर भी लोग अपनी बात को रखा. इस मौके पर एएसआइ अनीशा भारती, उपेंद्र कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version