Buxar News: जेल-पइन रोड पर सुबह में प्रतिदिन लग रहा है जाम
Buxar News: शहर के जेल-पइन रोड में मंगलवार की अहले सुबह छह बजे ही ट्रकों का जाम लग गया
बक्सर
. शहर के जेल-पइन रोड में मंगलवार की अहले सुबह छह बजे ही ट्रकों का जाम लग गया. सुबह में ट्रकों के जाम लगने के कारण हर रोज सुबह में मॉर्निंग वॉक करने वालों से लेकर स्कूली बसों के बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. जाम में फंसने के कारण स्कूलों में बच्चे समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. वही जेल-पइन रोड में डीएवी स्कूल से लेकर बाइपास रोड में ट्रकों की लंबी लाइन लगा था. जाम के कारण ज्योति चौक के पास लोगों को परेशानियों से जुझना पड़ा. मंगलवार को जाम से विद्यालय के वाहनों पर भी प्रभाव पड़ा. .वही जाम के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी जाम की झाम के साथ दिन की शुरूआत जेल-पइन रोड से की. वहीं गोलंबर पर पार करने के लिए उन्हें टर्निंग प्वाइंट पर खाली होने का इंतजार करना पड़ा. गोलंबर के आस-पास रहने वाले लोगों एवं व्यवसायियों को वाहनों की इस जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम के कारण कारण बक्सर पटना एनएच-922 फोर लेन पर समस्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही नगर के अहिरौली मोड़ एवं अर्जुनपुर मोड के पास बने सड़क क्रॉसिंग पर पार करने के लिए बक्सर पटना लेन से पहुंच रहे है. जिससे जाम में और भी वृद्धि हो रही है. जिसके कारण नगर से गोलंबर होकर विभिन्न जगहों की ओर जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.वहीं ट्रैफिक विभाग के जवान कहीं भी जाम हटवाते नहीं दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है