11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 18- राजपुर सीएचसी में चाइल्ड व हड्डी डॉक्टर की कमी बच्चों का नहीं हो रहा इलाज

राजपुर सीएचसी में चाइल्ड व हड्डी डॉक्टर की कमी बच्चों का नहीं हो रहा इलाज

5 अगस्त- फोटो- 17- सीएचसी राजपुर राजपुर. सीएचसी केंद्र में महिला प्रसव सामान्य बीमारी के अलावा कई अन्य छोटी बीमारियों के इलाज के लिए यहां डॉक्टर मौजूद है. जिन डॉक्टरों के सहारे रोगियों की जांच की जाती है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए पंचायतों में कार्यरत आशा कर्मी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सहारे उसे नियमित चलाया जा रहा है. नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान, कुष्ठ उन्मूलन अभियान के अलावा संबंधित योजनाएं अभियान के साथ चलाई जा रही है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की घोर कमी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी विभागों के डॉक्टर के लिए विभागवार कमरे भी बना दिए गए हैं. यहां अब कई प्रकार के रोगों की जांच भी की जा रही है. जिस जांच के आधार पर डॉ रोगियों को दवा देते हैं. अभी भी अल्ट्रासाउंड एवं कई अन्य बीमारियों की जांच नहीं होती है. सबसे अधिक परेशानी इन दिनों बच्चों की बीमारी को लेकर है. यहां बच्चों से संबंधित होने वाली साधारण बीमारी की भी दवा देने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है. बक्सर कोचस मुख्य हाईवे पर अक्सर छोटी बड़ी दुर्घटना होती है. पिछले एक महीने में कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं. जिनमें कई लोगों को गंभीर चोट आयी थी. यहां हड्डी के डॉक्टर नहीं होने से अक्सर रोगियों को यहां से रेफर कर दिया जाता है. ऐसी स्थिति में प्रखंड के अंतर्गत आने वाले लगभग 245 गांव के लाखों लोगों का इलाज सामान्य डॉक्टरों के भरोसे ही हो रहा है. बच्चों में निमोनिया, टाइफाइड बुखार या अन्य प्रकार की कई छोटी बीमारियों का इलाज कराने के लिए लोगों को जिला मुख्यालय के अलावा पटना एवं वाराणसी जाना पड़ता है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से इसे आधुनिक बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. जिस प्रक्रिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी बेहतर बनाने के लिए विभाग के तरफ से एक सर्जन,एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की गयी थी. राजपुर में महज कुछ ही दिनों तक ड्यूटी करने के बाद इन्हें प्रतिनियुक्ति पर बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.जिससे एक बार फिर यहां डॉक्टरों की कमी हो गयी है. किसी भी आपात स्थिति में बड़ी सड़क दुर्घटना होने पर यहां प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रेफर कर दिया जाता है. इसको लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह, पूर्व मुखिया मिथिलेश पासवान सहित अन्य लोगों ने मांग किया कि राजपुर में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए विभागवार अन्य डॉक्टरों की नियुक्ति होना चाहिए. क्या कहते हैं अधिकारी इस अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सर्जन एवं चाइल्ड स्पेशलिस्ट को भेजा गया था. यहां कुछ दिनों तक काम भी किए हैं. फिलहाल वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में उन्हें सदर अस्पताल बक्सर में ड्यूटी पर लगा दिया गया है. — डॉ अशोक कुमार ,चिकित्सा प्रभारी राजपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें