बक्सर
. आप सबकी आवाज़ (राष्ट्रीय) आसा का बक्सर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन इटाढ़ी प्रखंड परिसर में आयोजित हुआ. जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष भोजपुर ऋतिक रोशन ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह संस्थापक अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी. सिंह) रहें. जिसे सदैव उपेक्षित रखा गया है. यहां पार्टियां सिर्फ चुनाव लड़ने और जितने आती है, बक्सर को विकसित करने नहीं. यहां रोजगार की असीम संभावना है. किसानों के द्वारा अच्छी पैदावार उपजाई जाती है, लेकिन किसान समृद्ध नहीं हो पा रहे है. राम की शिक्षा स्थली होने के बावजूद यहां शिक्षा का पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य की स्थिति पूरे बिहार की जर्जर है. आप सभी बिहार के मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य की स्थिति सब देख रहे है. बिहार की अस्मिता खराब हो रही है. प्रदेश विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है, जबकि बिहार में अकूत खदानों का भंडार है. जिससे बिहार का कायाकल्प हो सकता है. शिक्षा को बेहतर बनाना अति आवश्यक है. सर्वे में रिपोर्ट आया है कि कक्षा 5 के बच्चों को कक्षा 3 के बच्चों के किताबें पढ़ने नहीं आता, ये बिहार का दुर्भाग्य नहीं है तो और क्या है. हमारी सरकार बेहतर शिक्षा प्रणाली के साथ निःशुल्क शिक्षा और साथ में कोचिंग की व्यवस्था बेटियों के लिए एमए तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था होगी. उनके कोचिंग की भी व्यवस्था होगी. जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि हमारा बिहार स्वर्ण भंडार और रेयर अर्थ से भरा हुआ है, लेकिन किसी को इसकी नहीं पड़ी है. हमारी पार्टी सभी परिवारों को खुशहाल बनाने, किसानों और युवाओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अक्षय ऊर्जा का मुख्य स्रोत बनाया जाएगा. खाद्य संस्करण वाले उद्योग शुरू करेंगे. युवाओं को जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक एक मुश्त राशि मिलते रहेगी. नारी शक्ति सम्मान योजना के तहत अन्य पार्टियों जो वादा कर रही है उससे 100 रूपए ज्यादा डीबीटी से राशि देंगे. किसानों के लिए केंद्र सरकार से ज्यादा सम्मान निधि तौर पर डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि देंगे और किसानों के लिए पेंशन योजना लागू करेंगे. वहीं कार्यक्रम को महिला जिलाध्यक्ष शोभा दूबे, जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने संंबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविरंजन सिंह, विशन सिंह बिट्टू, डॉ ललिता, नीरज कु गौड़, विशेष कश्यप, सतेंद्र सिंह, रवि रंजन तिवारी, वृज भूखन चौहान, गिरिजा राम, रेणु प्रजापति, गुंजन देवी, संजीव कुमार, रवि गुप्ता, अजित चौहान, सरोजा देवी अन्य नेता और कार्यकर्ता सहित कई अन्य मौजूद रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

