Loading election data...

गोलंबर टर्निंग प्वाइंट को जाममुक्त करने का नहीं मिल रहा उपाय

नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर रविवार को भी लोगों को जाम की समस्या से पूरे दिन जुझना पड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:58 PM

बक्सर . नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर रविवार को भी लोगों को जाम की समस्या से पूरे दिन जुझना पड़ा. शनिवार को जाम खत्म भी नहीं हुआ कि देर रात में जाम की समस्या काफी गंभीर हो गई. लोग प्रतिदिन की भांति रविवार को भी जाम की झाम के साथ दिन की शुरूआत गोलंबर पर किया. गोलंबर से गुजरने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ा. वहीं गोलंबर पर पार करने के लिए उन्हें टर्निंग प्वाइंट पर खाली होने का इंतजार करना पड़ा. वहीं आज सोमवार होने के कारण एक बार फिर काफी संख्या में विद्यालय वाहन गोलंबर पर पहुंचेंगे. जिसके बार फिर से इस जाम की झाम में काफी इजाफा हो जाएगा. गोलंबर के आस-पास रहने वाले लोगों को वाहनों की इस जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम के कारण कारण बक्सर पटना एनएच-922 फोर लेन पर समस्या बढ़ती जा रही है. नगर में जाम की समस्या से निजात को लेकर ट्रैफिक विभाग में डीएसपी के साथ ही इंस्पेक्टर एवं दरोगा की भी तैनाती की गई है. इसके बावजूद भी नगर के गोलंबर टर्निंंग प्वाइंट पर जाम की समस्या से निजात नगर वासियों को नहीं मिल रही है. वहीं रविवार को गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम होने के कारण एनएच-922 पटना-बक्सर लेन में दो से तीन कतारों में वाहनों की लाइन लग रही है. जिले में ट्रैफिक थाना एवं अधिकारियों की तैनाती के बावजूद जाम के झाम से नगर वासियों को मुक्ति नहीं मिल रही है. हां नगर वासियों के इस समस्या से अनजान ट्रैफिक पुलिस हर चौक चौराहों पर वाहनों चालकों से अधिनियम के उल्लंघन का हवाला देकर राजस्व वसूली को ही अपना कर्तव्य मान रहे है. जबकि नगर में सिंडिकेट मेन रोड, सत्यदेव गंज स्थित सब्जी बाजार के पास प्रतिदिन संध्या समय में जाम लग रहा है जिसके प्रति ट्रैफिक विभाग अनजान व अपने दायित्व से अलग मानता है. जिसके कारण इन जगहों पर जाम से मुक्ति दिलाने में अपनी भूमिका नहीं निभाता है. रविवार को गोलंबर पर जाम के कारण एनएच-922 पर वाहनों की कतार नहीं टूटी है. इसके साथ ही सोमवार को यह समस्या स्कूल वाहनों के संचालन के साथ ही और बढ़ जाएगी. वहीं रविवार को वाहनों का संचालन समयांतराल पर रूक-रूक कर हो रही है. रविवार को भी जाम के कारण वाहन 2 से 3 घंटे में लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय किये. जिससे नगर वासियों के साथ ही गोलंबर से टर्निंग प्वाइंट पर पार करने में परेशानी का सामना करना पडा. वहीं ट्रैफिक विभाग नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम से मुक्ति दिलाने के प्रति कार्य योजना नहीं बना पा रहा है. जिससे आम लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके साथ ही गोलंबर होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना आम हो गई है. वहीं यूपी में प्रवेश करने के साथ ही नगर में प्रवेश करना भी कठिन हो गया है. विभिन्न जगहों के लिए व अन्य राज्यों को जाने वाली बसें एवं विद्यालय के बसों को भी जाम का सामना करना पड़ा. लंंबे समय से जाम की इस समस्या से निजात पाने के लिए न तो ट्रैफिक विभाग के पास कार्य योजना है और न ही जिला प्रशासन के पास कोई कार्य योजना है. जिसके कारण आम लोग इस समस्या से प्रतिदिन जूझ रहे है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल से जाम को लेकर किये गये सवाल के जबाव में कहा कि जाम को लेकर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. हम लोग भी जाम को लेकर लगातार प्रयास कर रहे है. इन दिनों बालू का खनन व बालू वाहनों का परिचालन चालू हो गया है. इस दिशा में खनन विभाग भी काम कर रहा है. इसके साथ ही जो भी यथोचित कार्रवाई है की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version