जल-जीवन-हरियाली के तहत 13.29 लाख से जीर्णोंद्धार कराये गये पोखर में नहीं है पानी
जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए जल संचयन पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का जोर है. मगर बक्सर जिला में सरकारी स्तर पर 13 लाख 29 हजार 466 रुपये की राशि से जीर्णोद्धार कराये गये शहर की सोहनी पट्टी तालाब सूख गया है.
बक्सर.
जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए जल संचयन पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का जोर है. मगर बक्सर जिला में सरकारी स्तर पर 13 लाख 29 हजार 466 रुपये की राशि से जीर्णोद्धार कराये गये शहर की सोहनी पट्टी तालाब सूख गया है, पानी की जगह उसमें शहर की गंदगी मसलन कूड़ा- करकट से लेकर प्लास्टिक तक फेंका जा रहा है. इसे कोई देखने वालों नहीं है. जिले में जल-जीवन-हरियाली योजना जमीनी धरातल पर कम और कागज पर अधिक है, यही कारण है कि यह योजना केवल अधिकारियों के लिए लूट खसोट का जरिया बन गयी है, वित्तीय वर्ष 2019-20 में बक्सर शहर में जल- जीवन-हरियाली के तहत सोहनीपट्टी तालाब पर पर 13 लाख 29 हजार 466 ये खर्च किया गया है. मगर यह योजना भूमिगत जल, सिंचाई जल स्रोत में वृद्धि के जरिए प्रदूषण कम करने में सहायक न होकर बाधक बन गयी है. जबकि यह योजना जल संरक्षण और संवर्धन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू की गयी. इस बाबत इओ अमित कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है.सोहनीपट्टी तालाब में प्रतिमा का कराया जाता है विसर्जन :
जबकि सोहनी पट्टी तालाब दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, छठ पूजा जैसे महान पर्व पर जिला प्रशासन के द्वारा गंगा नदी में प्रतिमा का विसर्जन पर सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है तब से जिला प्रशासन के द्वारा सोहनी पट्टी तालाब में विसर्जन कराया जाता है लेकिन तालाब का जीर्णोद्धार के नाम पर केवल खानापूर्ति की गयी है. सोहनी पट्टी तालाब का जीर्णोद्धार नगर परिषद् के द्वारा कब कराया गया था किसी को नहीं है जानकारी. अगर नगर परिषद् के द्वारा कोई भी कार्य किया जाता है तो उसका प्राक्कलन सूचना पट नहीं लगाया जाता है ताकि आमजनों को जानकारी मिल सके कि कितने रुपये कि राशि से और कौन-सी योजना से काम किया गया है.क्या कहते हैं शहरवासी
मार्च महीने से सोहनी पट्टी तालाब के सफाई के लिए जेसीबी से पोखरा का खुदाई किया जा रहा है. लेकिन किसी को नहीं पता कि कौन-सी योजना से काम कराया जा रहा है. किसके द्वारा किया जा रहा है, यह किसी को पता नहीं है.-गोल्डेन मिश्रा
सोहनी पट्टी तालाब जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में ही नगर परिषद् के द्वारा चयनित किया गया था, लेकिन नगर परिषद के द्वारा कुछ काम नहीं किया गया था अब जाकर कुछ काम कराया जा रहा है. लेकिन कौन करा रहा है. किसी को जानकारी नहीं है.