गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर सुबह से ही लगा जाम
भरौली में लगने वाले वाहनों की जाम के कारण बक्सर गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर पिछले पांच दिनों से यातायात की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गया है
फाइल- 19- -एनएच पर फर्राटा भरने वाली वाहनें सात घंटा में 4 किमी की दूरी किया तय 25 अक्टूबर- फोटो-09- टर्निंग प्वाइंट पर अपने गंतव्य तक जाने के लिए खड़े वाहन 25 अक्टूबर- फोटो-10- गोलंबर से सिंडिकेट रोड में लगी वाहनों की लंबी लाइन 25 अक्टूबर- फोटोे-11- पटना बक्सर एवं बक्सर पटना दोनों लेन में लगी वाहनों की कतार 25 अक्टूबर- फोटो-12-गोलंबर पर पहले निकलने के लिए बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन बक्सर. भरौली में लगने वाले वाहनों की जाम के कारण बक्सर गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर पिछले पांच दिनों से यातायात की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. टर्निंग प्वाइंट पर नगर मार्ग, जासो मार्ग, यूपी मार्ग एवं भोजपुर की तरफ से काफी संख्या में एक साथ वाहन पहुंच गये. जिसके कारण गुरूवार की रात 11 बजे से ही गोलंबर पर जाम की स्थिति कायम हो गई. जाम को नियंत्रित करने मे जिला प्रशासन नतमस्तक दिख रहा है. जिसके कारण अब लोगों को आम समस्या के रूप में स्वीकार करना मजबूरी साबित होने लगी है. इस नियमित जाम के कारण नगर के साथ ही जिले वासियों को परेशानी का सामना करना नियति में शामिल होने लगा है. कुछ समय के लिए संध्या समय में जाम से राहत मिलती है. लेकिन पीक ऑवर शुरू होने के साथ लोगों की परेशानी बढ़ने लगती है. सुबह 6 बजे के बाद जाम बेकाबू हो रही है. इस दौरान बालू एवं अन्य वाहनों केे साथ ही विद्यालय के काफी संख्या में वाहन पहुंंच रहे है. जिससे परेशानी का सामना आम से खास लोगों को करना पड़ रहा है. एनएच-922 पर गुरुवार की रात 11 बजे अपराह्न में जाम की स्थिति कायम हो गई. शुक्रवार को सुबह 5 बजे के बाद गंभीर स्थिति हो गई. गोलंबर टर्निंग प्वाइंट को पार करने के लिए सभी वाहनों को घंटो इंतजार करना पड़ा.यह नियमित समस्या बनती जा रही है. सुबह विद्यालयों के पीक आवर में शुक्रवार की सुबह 5 बजे के बाद काफी संख्या में गोलंबर पर पहुंचे वाहनों के कारण जाम की स्थिति और भी दयनीय हो गई. जाम बक्सर नगर के वीर कुंवर सिंह सेतु से होते हुए भरौली तक जाम लगी रही. वही एनएच- 922 पर वाहनों की कई कतारो में लाइन लगी रही. जिले में गोलंबर से 7 किलोमीटर लंबी लाइन एनएच पर टॉल प्लाजा तक लगी रही. दोपहर के बाद जाम की स्थिति कुछ कम हुई. बालू लदे ट्रक चालकों देव कुमार यादव ने बताया कि वे 2 बजे रात में दलसागर टॉल प्लाजा पार कर फंसे हैं. फिलहाल 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शुक्रवार को 7 बजे तक कतकौली गेट तक की दूरी तय किया है. वही एक मिनी ट्रक चालक राज कुमार ने बताया कि पटना से बक्सर की दूरी तय करने में महज ढाई से 3 घंटे का समय लगता है, लेकिन उसे पटना से चुरमानपुर पहुंचने में 10 घंटे का समय लग गया है. बक्सर पहुंचने में अभी काफी समय लगने की संभावना दिख रही है. पटना से बक्सर के बीच कई जगहों पर उसे एनएच पर जाम का सामना करना पड़ा है. 4-5 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगे सात घंटा एनएच पर फर्राटा भरने वाले वाहन इन दिनों बक्सर से ब्रेक के सहारे गुजर रहे है. टॉल प्लाजा पार करते ही गति पर विराम लग जा रहा है. जिसके कारण 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में सात से आठ घंटे का समय लग रहा है. टॉल प्लाजा पार करने के बाद बक्सर गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचने में सात से आठ घंटा समय लग रहा है. चालकों की मानें तो इतने समय में वे अपने गंंतव्य तक पहुंच गाड़ी खाली कर सकते है. लेकिन जाम के कारण परेशानी कायम हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है