फाइल- 6- लोकसभा चुनाव में सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम दागी आरोपियों पर होगी कार्रवाई
लोकसभा चुनाव में सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम
राजपुर. लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में एक जून को होगा. जिसे लेकर पुलिस अब एक्शन में आ गयी है. बूथों की सुरक्षा पर विशेष जोर है. जिसके लिए क्षेत्र के विभिन्न गांव से लगभग 800 से अधिक लोगों को चिन्हित कर उस पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव तैयारी को लेकर संवेदनशील बूथो के साथ ही वैसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं. जिस पर नकल करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में हो गया है.गड़बड़ी होने वाले बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. जिसको लेकर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सभी चौकीदारों की परेड कराई गयी. इन्होंने चौकीदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने पोषक क्षेत्र में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उसका नाम उपलब्ध कराये. जिन पर 107 के तहत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही वैसे लोग जिन लोगों ने पहले चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की थी. उन लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. हर तरह से गोपनीय जानकारी पुलिस प्रशासन को सौंपेंगे. इसके बाद तय होगा कि किसे थाने में रोजाना हाजिरी लगवाई जाए या किसे जेल भेजा जाए. कुछ गुंडे लोगों की भी पहचान की जा रही है.गुंडा एक्ट के तहत जिन पर पहले से कार्रवाई की गई है उनकी भी समीक्षा की जाएगी.गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.चुनाव आयोग के तरफ से जारी किए गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.सभी सीमा क्षेत्रो पर गहन जांच भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है